वित्त-बीमा

लाभ में आया Mswipe का पेमेंट बिजनेस, रेवेन्यू 6% से ज्यादा बढ़ा

मुंबई की कंपनी का भुगतान कारोबार राजस्व वित्त वर्ष 2023 के 259.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.25 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 24 में 275.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- December 30, 2024 | 10:01 PM IST

एमस्वाइप का मुख्य भुगतान कारोबार वित्त वर्ष 2024 में 4.5 करोड़ रुपये का नकद लाभ अर्जित करते हुए फायदे में आ गया है जबकि वित्त वर्ष 2023 में उसे 1.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और वित्त वर्ष 2022 में उसका घाटा इससे कहीं ज्यादा यानी 16 करोड़ रुपये रहा था।

मुंबई की कंपनी का भुगतान कारोबार राजस्व वित्त वर्ष 2023 के 259.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.25 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 24 में 275.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भुगतान सेवा प्रदाता की मौजूदगी ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर और ऑफलाइन भुगतान स्वीकार्यता के रूप में भी है।

कंपनी का समायोजित एबिटा (ईसॉप्स लागत को छोड़कर) वित्त वर्ष 2024 में 2.5 करोड़ रुपये पर सकारात्मक हो गया जबकि इससे पिछले वर्ष में 2.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कुल भुगतान मूल्य (टीपीवी) सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 के 24,381 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना से अधिक होकर वित्त वर्ष 24 में 50,417 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को फरवरी 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस मिला था।

एमस्वाइप टेक्नोलॉजिज के सह-संस्थापक और सीईओ केतन पटेल ने कहा कि हमारा वित्त वर्ष 24 का प्रदर्शन हमारे बैंकिंग भागीदारों और व्यापारियों द्वारा हम पर जताए गए भरोसे को दर्शाता है। हम भुगतान में ऐसी नवीनतम और मजबूत तकनीक देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो व्यवसायों को सशक्त बनाती है और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देती है।

कंपनी ने सेवाओं के वितरण के लिए 40 से अधिक बैंकों के साथ साझेदारी की है। अक्टूबर तक उसके पास चार लाख से अधिक सक्रिय भुगतान स्वीकृति वाले टर्मिनल थे। एमस्वाइप को अल्फा वेव ग्लोबल, मैट्रिक्स पार्टनर्स, बी कैपिटल, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, एपिक कैपिटल, यूसी-आरएनटी और ओला जैसे निवेशकों का समर्थन हासिल है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक उसने दस फंडिंग राउंड में 12.6 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

First Published : December 30, 2024 | 10:01 PM IST