facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

LIC-PAN Linking: 31 मार्च से पहले अपनी LIC पॉलिसी से पैन को लिंक करना जरूरी

Last Updated- February 15, 2023 | 11:04 AM IST
LIC and PAN card link

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को एक नोटीफिकेशन के जरिए पैन कार्ड (PAN Card) को एलआईसी पॉलिसियों (LIC policy) से लिंक करवाने की अंतिम तारीख सूचित की है। अगर कोई पॉलिसी होल्डर ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है। साथ ही एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) को पैन कार्ड (PAN Card) को लिंक करने की आखिरी तारीख भी समान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सेबी (SEBI) ने सभी निवेशकों से अपने आधार और पैन को लिंक करने को कहा है।

अगर किसी एलआईसी के किसी पॉलिसी होल्डर ने अपने पैन कार्ड को अपनी पॉलिसी से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले कर लें।

आइए, हम आपको बताते है कि घर बैठे आप अपनी पॉलिसी को पैन कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप एलआईसी इंडिया की वेबसाइट- linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।
2. इसके बाद आप लॉग इन करने के लिए अपनी पॉलिसी नंबर टाइप करें और अपने पैन कार्ड की डिटेल्स फिल करके कैप्चा कोड (captcha code) के साथ अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर कर दें।
3. अपनी सब डिटेल्स को सबमिट कर दें।
4. आपको स्क्रीन पर ठोड़ी देर में LIC और Pan link होने का स्टेटस दिखेगा। सफलतापूर्वक लिंक होते ही आपको स्क्रीन पर मैसेज डिस्प्ले हो जाएगा।
5. अगर आपका पैन लिंक नहीं होता तो आपको खुद को रजिस्टर करना होगा।
6. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ‘click here to register your PAN with us’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पेज पर पूछी गई जानकारी देनी होगी।
7. पैन कार्ड को एलआईसी बीमा से जोड़ने के लिए आप एलआईसी इंडिया की वेबसाइट linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर लॉग इन करना होगा।
8. रजिस्टर करने के लिए आपको अपने पैन की जानकारी, अपनी डेट ऑफ बर्थ से लेकर कई और डिटेल्स भरनी होंगी।
9. अपने ईमेल एड्रेस के अलावा अपना पूरा नाम, पॉलिसी नंबर और फोन नंबर भी रजिस्टर करना होगा।
10. सभी जानकारी को सबमिट करते ही एक कैप्चा कोड एंटर करना होगा, जिसके डालने के बाद आपके फोन पर OTP आएगा। OTP एंटर करते ही आपका पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी नंबर से लिंक हो जाएगा।

First Published - February 15, 2023 | 10:03 AM IST

संबंधित पोस्ट