निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मंगलवार को करीब 4 फीसदी उछल गया। तिमाही के कारोबारी आंकड़ों के अपडेट के बाद यह उछाल आई। इनमें बैंक ने जून 2025 की तिमाही में जमा और उधारी में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 3.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,224.5 रुपये पर बंद हुआ।
अपने तिमाही कारोबारी अपडेट में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध अग्रिम में सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि हुई और क्रमिक आधार पर यह 4.2 फीसदी बढ़ा जो कुल मिलाकर 4.44 लाख करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि में बैंक की शुद्ध जमाराशि में सालाना आधार पर 14.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 5.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
मैक्वेरी रिसर्च ने अपने नोट में कहा, कोटक ने एकल आधार पर तिमाही पूर्व अपडेट में सालाना आधार पर 14 फीसदी (तिमाही आधार पर 4 फीसदी) ऋण वृद्धि की जानकारी दी है। जमा वृद्धि सालाना आधार पर 15 फीसदी (तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी) रहने के बारे में बताया है जो हमारी अपेक्षाओं से बेहतर है और निजी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में भी अच्छी। मैक्वेरी ने कहा कि सालाना आधार पर प्रणाली में जमा और ऋण वृद्धि करीब 10 फीसदी के स्तर (13 जून 2025 तक) पर रही जो उत्साहजनक है।
निजी क्षेत्र के ऋणदाता की कम लागत वाली जमा राशियां यानी चालू खाता बचत खाता (कासा) के तहत जमा पहली तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 2.2 फीसदी की गिरावट आई। मैक्वेरी रिसर्च के विश्लेषकों ने कहा, तिमाही आधार पर कासा में गिरावट की वजह मौसमी हो सकती है।
इस बीच, विश्लेषकों ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक के पास अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बाहरी बेंचमार्क-लिंक्ड लोन का सबसे बड़ा हिस्सा है जो उसकी लोन बुक का 60 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक की लोन बुक का 45 फीसदी बाहरी बेंचमार्क से जुड़ा है जबकि आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक के लिए यह आंकड़ा क्रमशः 53 फीसदी और 54 फीसदी है।
मैक्वेरी रिसर्च ने कहा, हम पहली तिमाही में तिमाही आधार पर मार्जिन में 15 आधार अंक की गिरावट मानकर चल रहे हैं। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अंत में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.97 फीसदी था जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5.28 फीसदी था।
(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)