facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर

Last Updated- December 08, 2022 | 7:45 AM IST

1 सितंबर 2008 से स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत के बाद बीएसई 200 में 41 फीसदी गिरावट आई जबकि रिलायंस मनी के फंड प्रबंधक  आनंद अग्रवाल के पोर्टफोलियो में भी 20.3 फीसदी की गिरावट आई है।


वैश्विक वित्तीय संकट को देखते हुए आपने अपनी नीति में क्या कुछ बदलाव किए हैं?

वैश्विक मंदी की बुनियाद वर्ष 2007 की अंतिम तिमाही में अमेरिका में सब-प्राइम संकट के साथ रखी जा चुकी थी और इसे अब एक साल पूरा होने को है। यह बात अलग है कि मंदी का व्यापक असर इस साल सितंबर के बाद से देखने को मिला।

खास तौर पर भारत में तो इसका असर काफी देर से दिखा और अब भी पूरा असर नहीं दिखाई पड़ा है। जहां तक नीतियों की बात है,

तो हमारी नीति कमोबेश वही रहेंगी और हम उन कंपनियों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे, जिनका कारोबार स्थायी हो और जिनके पास नकदी की कोई कमी नहीं हो क्योंकि ऐसी कंपनी ही लंबी दौड़ में कामयाब हो सकती हैं।

कीमतों में आ रही गिरावट को देखते हुए नकदी का निवेश अहम हो जाता है। इसीलिए अब हम सही समय पर नकदी का कु छ हिस्सा पोर्टफोलियो में निवेश करने पर विचार करेंगे।

आप किस तरह की कंपनियों के शेयर खरीदेंगे?

हमारी नजर उन कंपनियों पर होगी, जिनके पास पर्याप्त नकदी और कुशल प्रबंधन क्षमता होगी। हम ऐसी कंपनियों का चुनाव करेंगे, जो कारोबार संबंधी पूंजी अपने आंतरिक स्रोत से आसानी से जुटा सकती हैं।

इससे भी ज्यादा हमारी नजर उन कंपनियों पर होगी, जिन्हें सरकारी नीतियों और सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च का फायदा मिल रहा है।

इसके अलावा अब कमोडिटी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है, इसलिए उन कंपनियों को चुनना भी फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें इस गिरावट का फायदा मिलने वाला है।

आपको किन शेयरों से फायदा मिला और किन शेयरों ने आपको नुकसान कराया?

हमने जिन शेयरों को चुना था, उनमें यदि विमानन क्षेत्र को छोड़ दिया जाए, तो कमोबेश सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा।

हालांकि कच्चे तेल का दाम भी अब 100 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 40 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि विमानन कंपनियों के शेयर भी कारोबार के लिहाज से अच्छे साबित होंगे।

स्मार्ट पोर्टफोलियो में नकदी ने बडी भूमिका निभाई है। नकदी को लेकर आपकी क्या रणनीति है?

जब से स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत हुई है, तब से बाजार में अनिश्चितता के मद्देजनर नकदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारा मानना है कि वर्ष 2009 की पहली छमाही तक अनिश्चितता का माहौल बना रहेगा।

आनेवाले समय में हम अपने पोर्टफोलियो में कुछ नकदी रखेंगे, जिससे किसी भी तरह की अनिश्चितता से बेहतर ढंग से निपटा जा सके।

आपके मुताबिक आने वाले वक्त में किन क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा और क्यों?

जहां तक क्षेत्रों के प्रदर्शन की बात है, तो हमारा पुराना रुख आज भी बरकरार है। हमारे हिसाब से पूंजीगत वस्तुओं, यूटिलिटीज और बुनियादी ढांचे की कंपनियां अच्छा रिटर्न देंगी। विमानन क्षेत्र से भी हमें काफी उम्मीदें हैं।

इसके अलावा ऐसा कोई भी क्षेत्र, जिसे कमोडिटी की गिरती कीमतों से फायदा हो सकता है, आने वाले वक्त में अच्छा प्रदर्शन करेगा और ऋण संकट खत्म हो जाने के बाद वह खरा सोना साबित होगा।

निवेशकों को आप क्या सलाह देंगे?

मेरा मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अपने चरम पर पहुंच चुका है और अब कारोबार भविष्य के लिए अनुमानित विक ास दर से बेहतर हो रहा है। हमारा मानना है कि इस समय शेयरों का चयन उनकी गुणवत्ता के आधार पर किया जाना चाहिए।

First Published - December 7, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट