facebookmetapixel
अगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालय

जसपे ने जुटाए 6 करोड़ डॉलर

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने साल 2020 में सीरीज बी राउंड में निवेशकों से 2.16 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी।

Last Updated- April 07, 2025 | 10:21 PM IST
फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार Neo Group raises $47.6 million led by MUFG Bank, Euclidean Capital
प्रतीकात्मक तस्वीर

भुगतान ढांचे वाली कंपनी जसपे ने प्राइमरी और सेकेंडरी निवेश के जरिये सीरीज डी फंडिंग राउंड में 6 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। केदार कैपिटल की अगुआ में सॉफ्टबैंक और ऐक्सेल जैसे मौजूदा निवेशकों ने इसमें भागीदारी की। बेंगलूरु की इस फर्म के लिए एवेंडस कैपिटल ने विशेष वित्तीय सलाहकार के तौर पर काम किया है।

अन्य कंपनियों के लिए प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) कंपनी अपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमता को उन्नत करने की योजना बना रही है। उसने एशिया-प्रशांत, लैटिन अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

जसपे के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी शीतल लालवाणी ने कहा, ‘आज हम दुनिया भर में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और एआई को भारत से बाहर ले जारहे हैं। हम सही मायने में ओपन सोर्स और इंटर ऑपरेबल भुगतान प्रणाली तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जो भुगतान परिदृश्य में बढ़ती विविधता को अपनाते हैं।’

इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में सीरीज सी निवेश में दौर में 6 करोड़ डॉलर जुटाए थे। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने साल 2020 में सीरीज बी राउंड में निवेशकों से 2.16 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। बताया जाता है कि इस साल की शुरुआत में वह सीरीज डी में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रही थी।

First Published - April 7, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट