भारत पर एआईजी के असर की जांच

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:07 PM IST

भारतीय बीमा नियामक (इरडा)इस बात की जांच कर रहा है कि अमेरिकन इंश्योरेंस ग्रुप (एआईजी)में आए वित्तीय संकट का उसके दो भारतीय संयुक्त उपक्रमों में कितना असर पड़ेगा।


एआईजी की भारत के टाटा समूह के साथ दो संयुक्त उपक्रम टाटा जीवन बीमा और टाटा एआईजी सामान्य बीमा में 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) बोर्ड सदस्य आर. कन्नन ने बताया कि नियामक पूरे घटनाकृम का अध्ययन कर इसके प्रभावों की व्यापकता का अध्ययन कर रहा है। हालांकि यह दोनों कंपनियां साल्वेंसी मार्जिन मापदंडों के अनुसार ही हैं। आईआरडीए की नियमावली के अनुसार किसी बीमा कंपनी का साल्वेंसी मार्जिन 150 फीसदी होना चाहिए।

First Published : September 16, 2008 | 11:02 PM IST