बीमा

जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम 22.91 प्रतिशत बढ़ा

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि से 13 प्रतिशत बढ़कर 7,032.69 करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- July 08, 2024 | 10:26 PM IST

चालू वित्त वर्ष 2025 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान जीवन बीमा कंपनियों के पहले साल के प्रीमियम में दो अंकों की मजबूत वृद्धि दर्ज हुई है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र की बीमा कंपनियों का कारोबार बढ़ा है।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) 22.91 प्रतिशत बढ़कर 89,726.7 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 73,004.87 करोड़ रुपये था।

30 जून 2024 को समाप्त 3 महीनों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 28.11 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है और इसका प्रीमियम 57,440.9 करोड़ रुपये रहा है। इसमें ग्रुप प्रीमियम में वृद्धि की अहम भूमिका रही है। ग्रुप इंश्योरेंस सेग्मेंट में एलआईसी सबसे आगे है और वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इसका ग्रुप सिंगल प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33.49 प्रतिशत वृद्धि के साथ 44,671.86 करोड़ रुपये रहा है।

वहीं दूसरी ओर प्राइवेट जीवन बीमाकर्ताओं का कारोबार पिछले साल की तुलना में 14.62 प्रतिशत बढ़कर 32,285.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,167.66 करोड़ रुपये था। इसे व्यक्तिगत सेग्मेंट में मजबूत वृद्धि का सहारा मिला है।

केयरएज रेटिंग्स के एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘कम आधार के असर, बढ़े बीमा कवरेज और सिंगल प्रीमियम में बढ़ोतरी की वजह से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान जीवन बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है। तिमाही के दौरान व्यक्तिगत एकल प्रीमियम में बेहतरीन वृद्धि हुई है। निश्चित रूप से कम आधार का असर है, लेकिन पिछले 2 महीने के दौरान बीमित राशि भी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 में प्रीमियम करीब 13 प्रतिशत बढ़ सकता है।’

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि से 13 प्रतिशत बढ़कर 7,032.69 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 23.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है और उसका प्रीमियम 3,768.55 करोड़ रुपये हो गया है।

अन्य प्रमुख कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने क्रमशः 9.19 प्रतिशत, 17.78 प्रतिशत और 11.87 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।

First Published : July 8, 2024 | 9:58 PM IST