बीमा

जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम मई में 12.68% बढ़ा, निजी क्षेत्र ने दिखाया दम

मई में जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम 12.68% बढ़कर 30,463 करोड़ रुपये हुआ, निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र में प्रीमियम वृद्धि से उद्योग को मजबूती मिली है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- June 09, 2025 | 10:49 PM IST

जीवन बीमा कंपनियों का मई में नया बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) एक साल पहले के मुकाबले 12.68 फीसदी बढ़कर 30,463 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की दमदार वृद्धि से इसे बल मिला है।

जीवन बीमा परिषद द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी 10.3 फीसदी बढ़कर 18,405.05 करोड़ रुपये रहा और निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों का एनबीपी 16.6 फीसदी बढ़कर 12,058 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र की बड़ी बीमा कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की वृद्धि 25.33 फीसदी बढ़कर 2,950 करोड़ रुपये रही, जबकि एचडीएफसी लाइफ का प्रीमियम 33 फीसदी बढ़कर 3,022 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का प्रीमियम 6.79 फीसदी बढ़कर 1,407.25 करोड़ रुपये हो गया। ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 25.5 फीसदी बढ़कर 845.79 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 3 फीसदी घटकर 745.25 करोड़ रुपये रह गया। व्यक्तिगत कारोबार पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 3.35 फीसदी बढ़कर 10,611 करोड़ रुपये हो गया, जबकि समूह कारोबार एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 फीसदी बढ़कर 19,851.8 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, जीवन बीमा कंपनियों द्वारा जारी पॉलिसियों की संख्या में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10.43 फीसदी की गिरावट आई और यह 16.73 लाख हो गई, जिसमें एलआईसी की नई पॉलिसियां एक साल पहले के मुकाबले 14.6 फीसदी घटकर 10.68 लाख और निजी जीवन बीमा पॉलिसियां 2.02 फीसदी घटकर 6.045 लाख रह गईं।

इस साल अप्रैल-मई में न्यू बिजनेस प्रीमियम में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10.9 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 52,427.4 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी का प्रीमियम 10.12 फीसदी

बढ़कर 32,015.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम में करीब 12 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की गई और यह 20,411.7 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : June 9, 2025 | 10:32 PM IST