facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

ग्रामीण क्षेत्रों में कम बिकीं बीमा पॉलि​सी, मगर LIC और इस कंपनी की बढ़ी हिस्सेदारी; विशेषज्ञों ने बताई वजह

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार के दमदार प्रदर्शन के कारण पॉलिसियों, खास तौर पर यूलिप की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में तेजी आई है।

Last Updated- August 21, 2024 | 11:15 PM IST
Insurance

वित्त वर्ष 2023-24 में शीर्ष निजी बीमा कंपनियों की ग्रामीण इलाकों में जीवन बीमा पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट आई है। निजी क्षेत्र की तीन प्रमुख बीमा कंपनियां एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल लाइफ इंश्योरेंस की पिछले वित्त वर्ष में ग्रामीण इलाकों में बिकीं पॉलिसियों में हिस्सेदारी इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में घटी है। ​इस दौरान मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ग्रामीण इलाकों में हिस्सेदारी थोड़ी बढ़ी है।

दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ग्रामीण इलाकों में ज्यादा पॉलिसी बेचने में कामयाब रही। ग्रामीण बाजार में एलआईसी की पॉलिसियों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में 47.72 फीसदी रही जो वित्त वर्ष 2023 में 22.25 फीसदी थी।

विशेषज्ञों के अनुसार छोटे-मझोले शहरों में बीमा पॉलिसियों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई मगर ग्रामीण इलाकों में बीमा उद्योग की वृद्धि सामान्य रही। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी में कमी आई है। इसके अलावा शहरी इलाकों में वित्त वर्ष 2024 के दौरान यूनिट लिंक्ड बीमा प्लान (यूलिप) की मांग में इजाफा हुआ था।

शेयर बाजार में तेजी के मद्देनजर यूलिप की मांग बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव किया था 5 लाख रुपये से ज्यादा के कुल प्रीमियम वाली बीमा पॉलिसियों (यूलिप को छोड़कर) पर कर छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

यह नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू हुआ था जिससे मार्च 2023 में छोटे-मझोले शहरों में बीमा पॉलिसियों की बिक्री बढ़ गई थी। मगर ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र की पॉलिसियों की वृद्धि सामान्य रही। इस कारण कुल बिकीं पॉलिसियों में ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी कम रही।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी विभा पडलकर ने कहा, ‘कंपनी की पॉलिसियों की कुल संख्या में शानदार वृद्धि हुई है। बजट में बदलाव के बाद छोटे-मझोले शहरों में अधिक पॉलिसियां बेची गईं जबकि ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्रों की पॉलिसियां सामान्य दर से बढ़ीं इसलिए ऐसा लगता है कि प्रतिशत गिर गया है।’

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार के दमदार प्रदर्शन के कारण पॉलिसियों, खास तौर पर यूलिप की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में तेजी आई है।

First Published - August 21, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट