facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

ग्रामीण क्षेत्रों में कम बिकीं बीमा पॉलि​सी, मगर LIC और इस कंपनी की बढ़ी हिस्सेदारी; विशेषज्ञों ने बताई वजह

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार के दमदार प्रदर्शन के कारण पॉलिसियों, खास तौर पर यूलिप की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में तेजी आई है।

Last Updated- August 21, 2024 | 11:15 PM IST
Insurance

वित्त वर्ष 2023-24 में शीर्ष निजी बीमा कंपनियों की ग्रामीण इलाकों में जीवन बीमा पॉलिसियों की बिक्री में गिरावट आई है। निजी क्षेत्र की तीन प्रमुख बीमा कंपनियां एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल लाइफ इंश्योरेंस की पिछले वित्त वर्ष में ग्रामीण इलाकों में बिकीं पॉलिसियों में हिस्सेदारी इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में घटी है। ​इस दौरान मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ग्रामीण इलाकों में हिस्सेदारी थोड़ी बढ़ी है।

दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ग्रामीण इलाकों में ज्यादा पॉलिसी बेचने में कामयाब रही। ग्रामीण बाजार में एलआईसी की पॉलिसियों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में 47.72 फीसदी रही जो वित्त वर्ष 2023 में 22.25 फीसदी थी।

विशेषज्ञों के अनुसार छोटे-मझोले शहरों में बीमा पॉलिसियों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखी गई मगर ग्रामीण इलाकों में बीमा उद्योग की वृद्धि सामान्य रही। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी में कमी आई है। इसके अलावा शहरी इलाकों में वित्त वर्ष 2024 के दौरान यूनिट लिंक्ड बीमा प्लान (यूलिप) की मांग में इजाफा हुआ था।

शेयर बाजार में तेजी के मद्देनजर यूलिप की मांग बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव किया था 5 लाख रुपये से ज्यादा के कुल प्रीमियम वाली बीमा पॉलिसियों (यूलिप को छोड़कर) पर कर छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

यह नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू हुआ था जिससे मार्च 2023 में छोटे-मझोले शहरों में बीमा पॉलिसियों की बिक्री बढ़ गई थी। मगर ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र की पॉलिसियों की वृद्धि सामान्य रही। इस कारण कुल बिकीं पॉलिसियों में ग्रामीण इलाकों की हिस्सेदारी कम रही।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी विभा पडलकर ने कहा, ‘कंपनी की पॉलिसियों की कुल संख्या में शानदार वृद्धि हुई है। बजट में बदलाव के बाद छोटे-मझोले शहरों में अधिक पॉलिसियां बेची गईं जबकि ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्रों की पॉलिसियां सामान्य दर से बढ़ीं इसलिए ऐसा लगता है कि प्रतिशत गिर गया है।’

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार के दमदार प्रदर्शन के कारण पॉलिसियों, खास तौर पर यूलिप की मांग बढ़ने से कुल बिक्री में तेजी आई है।

First Published - August 21, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट