वित्त-बीमा

IPL Insurance: आईपीएल 2024 में बीमा कवर में 1,500 करोड़ रुपये की गिरावट, जानें क्या रहीं वजहें

फ्रैंचाइजी और ब्रॉडकास्टर बीमा कवर में पिछली बार के मुकाबले भारी कमी, जियोस्टार के गठन और बढ़े प्रीमियम का असर

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- March 24, 2025 | 10:39 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ब्रॉडकास्टर, ओटीटी प्लेटफॉर्म और फ्रैंचाइजी के कुल बीमा कवर में बीते साल की तुलना में इस साल जबरदस्त गिरावट आई। इसका कारण ब्रॉडकास्ट इकाइयों का विलय और फ्रैंचाइजी के लिए प्रीमियम में जबरदस्त उछाल आना है।

आईपीएल का वर्ष 2024 में कुल बीमा कवर 10,000 करोड़ रुपये था। इसमें ब्रॉ़डकास्टर, आयोजकों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों ने कुल 6,000 करोड़ रुपये की राशि का बीमा लिया था। इसमें प्रसारणकर्ताओं ने अपने टीवी राजस्व के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बीमा लिया था जबकि शेष बीमा कवर अन्य ने लिया था। इस बार आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को हुई और इसका समापन 25 मई को होगा।

कुछ फ्रैंचाइजी प्रीमियम में अत्यधिक उछाल आने के कारण बीमा लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बीते साल की तुलना में इस सत्र में बीमा राशि में करीब 1,500 करोड़ रुपये की कमी आई है। हालांकि उनके अनुसार फ्रैंचाइजी या ब्रॉडकास्टर मैचों के दौरान भी बीमा ले सकते हैं। फ्रैंचाइजी अपने मैच की तारीख करीब आने पर भी बीमा ले सकते हैं।

हाउडेन इंडिया के सीईओ अमित अग्रवाल के मुताबिक, ‘बीते सत्रों की तुलना में इस साल बीमा कवर कम होने की उम्मीद है। इसका कारण यह है कि कुछ बड़ी ब्रॉडकास्टिंग इकाइयों में विलय, अधिग्रहण हुआ है। इसके अलावा फ्रैंचाइजी के प्रीमियम में जबरदस्त उछाल भी आई है।’

बीते साल स्टार स्पोट्र्स ने टीवी पर और वायकॉम 18 ने जियो सिनेमा के जरिये स्ट्रीमिंग की थी। नवंबर, 2024 में रिलायंस के नेतृत्व वाले वायकॉम 18 और स्टॉर इंडिया ने मिलकर एक संयुक्त उपक्रम जियोस्टार बना लिया है। आईपीएल 2025 का प्रसारण जियोस्टार ही कर रहा है।

एक बीमा ब्रोकर ने बताया, ‘बीते सत्र में आईपीएल में 10,000 करोड़ रुपये का दांव था और इसमें से करीब 6,000 करोड़ रुपये का बीमा हुआ था। इस क्रम में ब्रॉडकास्टर, आयोजकों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों ने बीमा कवर लिया था। टीवी प्रसारणकर्ताओं ने इस सत्र में बीमा कवर नहीं लिया है। लिहाजा इस बार वास्तविक बीमा राशि काफी कम हो गई है।’इस बारे में जियोस्टार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

First Published : March 24, 2025 | 10:39 PM IST