वित्त-बीमा

देश के टॉप 10 बैंकों का FY24Q3 में कैसा रहा प्रदर्शन? HDFC, ICICI ने नहीं बल्कि इस बैंक ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा

Banks Q3 Results : SBI, केनरा बैंक, BOB और PNB ने अभी तक अपने FY24Q3 के नतीजे जारी नहीं किए है। इन बैंकों के परिणाम पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 23, 2024 | 7:14 PM IST

अर्थव्यवस्था के लिए बैंकिंग सेक्टर रीढ़ की हड्डी के समान है, क्योंकि यह अर्थव्यवस्था के विकास, व्यापार और निवेश में सहायता करता है। सभी के लिए वित्तीय पहुंच सुनिश्चित करता है। व्यक्तियों और व्यवसायों को लोन प्रदान करता है। बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ, भारत का बैंकिंग सेक्टर पिछले दशक में काफी विकसित हुआ है।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में कमाई के मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी को मात दी है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से भारत के टॉप 10 बैंकों की कमाई का हाल…

Union Bank of India ने कमाया सबसे अधिक मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कमाई के मामले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने शुद्ध ब्याज आय में मध्यम वृद्धि, अन्य आय में मजबूत वृद्धि के कारण तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,590 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि तिमाही में यह 2,245 करोड़ रुपये था।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 9,168 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,628 करोड़ रुपये थी।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 0.92 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ Union Bank of India 9वें स्थान पर है।

HDFC Bank का नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़ा

भारत में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में सालाना आधार पर (YoY) 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,373 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है।

HDFC Bank का नेट प्रॉफिट एनालिस्ट की उम्मीदों से बेहतर रहा। LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट ने 15,651 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। पिछली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि साल 2023 के जुलाई महीने में HDFC Bank का HDFC के साथ मर्जर हुआ था। मर्जर के बाद से यह दूसरा रिजल्ट है।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 12.76 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ HDFC Bank पहले स्थान पर है।

Also read: Indian Stock Market: भारतीय स्टॉक मार्केट का बढ़ा रुतबा! हांगकांग को पछाड़ बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

ICICI Bank का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,271.54 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 8,312 करोड़ रुपये था।

ICICI बैंक का नेट प्रॉफिट 9,946 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान के अनुरूप रहा।

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) 2.30 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3.07 प्रतिशत थी। नेट NPA Q3FY23 में 0.55 प्रतिशत से सुधार करते हुए 0.44 प्रतिशत रहा।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 6.89 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ ICICI Bank दूसरे स्थान पर है।

IndusInd Bank का नेट प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़ा

इंडसइंड बैंक का Q3FY24 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 17.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,297.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,959.2 करोड़ रुपये था।
31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए, इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट 6,628 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,400 करोड़ रुपये था।

मजबूत ऋण वृद्धि और स्थिर परिसंपत्ति गुणवत्ता के कारण इंडसइंड बैंक ने दिसंबर तिमाही में मजबूत आय दर्ज की। बैंक ने सालाना आधार पर (YoY) 20 प्रतिशत की ऋण वृद्धि दर्ज की, जबकि जमा में सालाना 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 1.25 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ IndusInd Bank छठे स्थान पर है।

Kotak Mahindra Bank ने कमाए 4,264.78 करोड़ रुपये

कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,264.78 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 3,995.05 करोड़ रुपये रहा था।

निजी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका एकल आधार पर कर पश्चात लाभ FY24Q3 में 3,005.01 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर, 2023 तिमाही में 3,190.97 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,791.88 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बताया कि उसकी कुल आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 14,096 करोड़ रुपये हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,947 करोड़ रुपये थी।

बैंक के लिए सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात 1.73 प्रतिशत पर स्थिर था, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में 1.72 प्रतिशत था।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 3.71 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ Kotak Bank चौथे स्थान पर है।

Also read: अर्श से फर्श पर पहुंचा Byju’s, वैल्यूएशन में 90 फीसदी गिरावट के साथ फंड जुटाने की कोशिश में

Axis Bank ने कमाए 6,071 करोड़ रुपये

भारत की प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक Axis Bank का वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में नेट प्रॉफिट 3.7 फीसदी बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में यानी FY23Q3 में 5,853 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

Axis Bank की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बेहतर परफॉर्मेंस की मुख्य वजह लोन ग्रोथ में इजाफा है। बैंक ने एनालिस्ट के अनुमान से बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज की है। एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह इस तिमाही में 5,991 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज करेगा।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी इस तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 9.4 फीसदी बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक के शुद्ध एनपीए (Net NPA) में भी सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है। बैंक ने पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 0.47 फीसदी का Net NPA दर्ज किया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 0.36 फीसदी है।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में 3.43 लाख करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ Axis Bank पांचवें स्थान पर है।

इन बैंकों के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अभी तक अपने FY24Q3 के नतीजे जारी नहीं किए है। इन बैंकों के परिणाम पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है।

फोर्ब्स इंडिया की ताजा रैंकिंग में SBI 5.70 लाख करोड़ मार्केट कैपिटल के साथ तीसरे स्थान पर है। बैंक ऑफ बड़ौदा 1.20 लाख करोड़ के Mcap के साथ 7वें स्थान पर, पंजाब नेशनल बैंक 1.06 लाख करोड़ की बाजार हैसियत के साथ 8वें स्थान पर और केनरा बैंक 0.83 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल के साथ 10वें स्थान पर है।

First Published : January 23, 2024 | 7:14 PM IST