निजी क्षेत्र के भारत के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने विदेशी पेशकश के माध्यम से 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इसमें पहले सस्टेनबल फाइनैंस बॉन्ड इश्यू से जुटाया गया 30 करोड़ डॉलर शामिल है। यह रेगुलेशन एस बॉन्डों से जुटाए गए कुल 75 करोड़ डॉलर का हिस्सा है।
बैंक ने एक बयान में बताया कि 30 करोड़ डॉलर अमेरिकी ट्रेजरी के ऊपर 95 आधार अंक स्प्रेड पर 3 साल की अवधि के लिए जुटाए गए हैं। वहीं 45 करोड़ डॉलर अमेरिकी ट्रेजरी के ऊपर 108 आधार अंक स्प्रेड पर 5 साल के लिए जुटाए गए हैं।
बैंक ने कहा कि यह किसी भारतीय जारीकर्ता द्वारा समान आकार के यूएसडी रेग एस इश्यूएंस के लिए 3 साल के सस्टेनबल बॉन्ड और 5 साल के सीनियर अनसेक्योर्ड बॉन्ड पर सबसे कम क्रेडिट स्प्रेड है।
जनवरी की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक ने 5 साल के पेपर के माध्यम से 60 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिसमें पूरी दुनिया के निवेशकों ने हिस्सा लिया था। बैंक ने 10 अब डॉलर की मध्यावधि नोट योजना के तहत यह धन जुटाया था। साथ ही दिसंबर 2023 में इसने 25 लाख डॉलर के सीनियर अनसिक्योर्ड ग्रीन फ्लोटिंग रेट नोट जारी किए थे जिसकी परिपक्वता 29 दिसंबर, 2028 है।