facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

RBI MPC Meet: मौद्रिक नीति के परिणाम का असर, सरकारी बॉन्डों ने बढ़त गंवाई  

RBI's monetary policy committee meeting : शुक्रवार को रिजर्व बैंक 14 दिन के वेरिएबल रेट रीपो की नीलामी करेगा

Last Updated- February 08, 2024 | 11:10 PM IST
FPIs started withdrawing from domestic debt market, challenging start for Indian bond market देसी ऋण बाजार से हाथ खींचने लगे FPI, भारतीय बॉन्ड बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद गुरुवार को कारोबार के अंत तक सरकारी बॉन्डों की बढ़त वापस आ गई। बाजार भागीदारों ने कहा कि मौद्रिक नीति का फैसला उतना नरम नहीं था जितनी बाजार ने उम्मीद की थी। मौद्रिक नीति के फैसले से पहले शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क बॉन्ड पर यील्ड 7.04 फीसदी तक गिर गई। लेकिन गुरुवार को कारोबार खत्म होने तक बेंचमार्क यील्ड 7.08 फीसदी पर रही जो बुधवार को 7.07 फीसदी थी।

मौद्रिक नीति के फैसले से पहले बाजार भागीदारों के एक तबके को उम्मीद थी कि केंद्रीय बैंक प्रणाली में नकदी किल्लत कम करने के लिए कुछ उपायों पर अमल कर सकता है क्योंकि पिछले चार महीनों से काफी हद तक नकदी की तंगी की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग प्रणाली में नकदी किल्लत बुधवार को 1.53 लाख करोड़ रुपये थी। इस बीच रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 14 दिन की वेरिएबल रीपो रेट की नीलामी आयोजित करने की घोषणा की है। 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप के उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा, ‘आज बाजार मुख्य रूप से नीति के कारण गिरा। वीआरआर नीलामी का असर बाजार पर ज्यादा नहीं पड़ेगा।’ डीलरों ने कहा कि बेंचमार्क यील्ड इसलिए भी बढ़ा क्योंकि कुछ  कारोबारियों ने इसके 7.05 फीसदी टूटने पर ही मुनाफावसूली कर ली।

आईडीबीआई बैंक के ईडी प्रमुख (ट्रेजरी) अरुण बंसल ने कहा, ‘पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से हम देख रहे हैं कि यील्ड 7.04-7.05 फीसदी के स्तर (बेंचमार्क बॉन्ड पर यील्ड) को बरकरार नहीं रख रही हैं। वीआरआर महज थोड़े समय का नकदी प्रबंधन है।’ रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय बैंक नकदी प्रवाह को बरकरार रखने के लिए अपनी तरफ से पहल करेगा। तरीकों का चुनाव मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रख कर किया जाएगा। 

एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में कहा, ‘नीति के बाद 10 वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड बढ़कर 7.08 फीसदी हो गया, जो बुधवार को 7.07 फीसदी था। मौद्रिक नीति उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। यही कारण है कि गुरुवार दिन के शुरुआती कारोबार में यह 7.04 फीसदी हो गया था। हमें उम्मीद है कि 10 वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड निकट अवधि में 7.05 से 7.15 फीसदी पर रहेगी और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही तक कम होकर 7 फीसदी से कम हो जाएगी।’

First Published - February 8, 2024 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट