facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Google Pay और NPCI इंटरनैशल पेमेंट्स में समझौता, भारत से बाहर भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट

यूपीआई सक्षम ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भारत से भुगतान कर सकेंगे और इसके लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या फॉरेक्स कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा।

Last Updated- January 17, 2024 | 10:52 PM IST
Maldives President Muizzu takes “necessary steps” to launch UPI payment service मालदीव के राष्ट्रपति Muizzu ने UPI पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए उठाए ‘‘आवश्यक कदम’’

गूगल पे और एनपीसीआई इंटरनैशनल पेमेंट्स ने भारत के बाहर यूपीआई से भुगतान की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए बुधवार को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले भारतीय देश के बाहर डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे। साथ ही यूपीआई के लिए अन्य देशों में इस तरह की भुगतान व्यवस्था बन सकेगी। इस समझौते का मकसद यूपीआई के इस्तेमाल से सीमा पार डिजिटल लेनदेन आसान बनाना है। साथ ही इससे देशों के बीच धन प्रेषण की सुविधा मिल सकेगी। गूगल पे ने कहा कि इस कदम से विदेशी व्यापारी भारत के ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे।

यूपीआई सक्षम ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भारत से भुगतान कर सकेंगे और इसके लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या फॉरेक्स कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा।

गूगल पे इंडिया की डायरेक्टर, पार्टनरशिप दीक्षा कौशल ने कहा, ‘हम एनआईपीएल के अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक विस्तार के लिए यूपीआई का समर्थन करके खुश हैं।’

एनआईपीएल के सीईओ ऋतेश शुक्ला ने कहा, ‘ यह रणनीतिक साझेदारी भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेन-देन सरल बनाएगी।’

First Published - January 17, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट