गूगल पे और एनपीसीआई इंटरनैशनल पेमेंट्स ने भारत के बाहर यूपीआई से भुगतान की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए बुधवार को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले भारतीय देश के बाहर डिजिटल लेन-देन कर सकेंगे। साथ ही यूपीआई के लिए अन्य देशों में इस तरह की भुगतान व्यवस्था बन सकेगी। इस समझौते का मकसद यूपीआई के इस्तेमाल से सीमा पार डिजिटल लेनदेन आसान बनाना है। साथ ही इससे देशों के बीच धन प्रेषण की सुविधा मिल सकेगी। गूगल पे ने कहा कि इस कदम से विदेशी व्यापारी भारत के ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे।
यूपीआई सक्षम ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भारत से भुगतान कर सकेंगे और इसके लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या फॉरेक्स कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा।
गूगल पे इंडिया की डायरेक्टर, पार्टनरशिप दीक्षा कौशल ने कहा, ‘हम एनआईपीएल के अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक विस्तार के लिए यूपीआई का समर्थन करके खुश हैं।’
एनआईपीएल के सीईओ ऋतेश शुक्ला ने कहा, ‘ यह रणनीतिक साझेदारी भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेन-देन सरल बनाएगी।’