फिनटेक

Paytm को मिली नए UPI यूजर जोड़ने की मंजूरी

करीब नौ महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 23, 2024 | 10:43 PM IST

पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने मंगलवार को कहा कि नए यूपीआई यूजर जोड़ने के लिए उसे नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेश ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। करीब नौ महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी।

नोएडा की कंपनी के संस्थापक व मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा को लिखे पत्र में एनपीसीआई प्रमुख दिलीप अस्बे ने मंजूरी देते हुए फर्म को नए ग्राहक जोड़ने की इजाजत दी है। यह अनुमति एनपीसीआई के प्रक्रियागत दिशानिर्देशों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों के साथ करार पर निर्भर करेगी।

पेटीएम ने मंगलवार देर शाम एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा कि 22 अक्टूबर, 2024 के पत्र में नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नए ग्राहक जोड़ने की मंजूरी दे दी है लेकिन कंपनी को एनपीसीआई के सभी प्रक्रियागत दिशानिर्देशों और परिपत्रों का अनुपालन करना होगा।

First Published : October 23, 2024 | 10:36 PM IST