facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Google Pay UPI Circle: अब आपके GPay अकाउंट से दोस्त, परिवार के लोग भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन; डिटेल में समझें कैसे

Google Pay ने UPI सर्कल सहित अपने नए फीचर्स के बारे में कई ऐलान किया। GPay ने UPI सर्कल के लिए NPCI के साथ साझेदारी की है।

Last Updated- August 30, 2024 | 8:36 PM IST
After BHIM, GPay UPI Circle also launched, now your close ones will also do transactions through Google Pay, know complete details BHIM के बाद GPay UPI Circle भी लॉन्च, अब Google Pay से आपके करीबी भी ऐसे करेंगे ट्रांजैक्शन, जानें पूरी डिटेल

Google Pay UPI Circle: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए इन दिनों काफी अहम फैसले ले रहा है। अभी तक आपके साथ ऐसा होता रहा है कि अगर आप कहीं ट्रांजैक्शन कर रहे हैं और आपके मोबाइल में सिम नहीं लगा हुआ है तो UPI ट्रांजैक्शन नहीं होता था। यानी जिसका अकाउंट है वही ट्रांजैक्शन कर सकता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पहले भीम ऐप (BHIM App) पर यूपीआई सर्किल (UPI Circle) की सुविधा शुरू की तो वहीं गूगल पे ने भी इस सुविधा को शुरू कर दिया। Google Pay ने आज यानी 30 अगस्त को UPI सर्कल लॉन्च किया। यह एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिये यूजर अपने बैंक अकाउंट को लिंक किए बिना डिजिटल पेमेंट करने के लिए परिवार के सदस्यों और दोस्तों को सेकंडरी यूजर के रूप में जोड़ने की परमिशन देती है।

बता दें कि जिसका UPI अकाउंट होता है यानी यूजर हमेशा प्राइमरी यूजर होता है। और आपके के UPI से दूसरा कोई व्यक्ति या दूसरी मोबाइल से कोई व्यक्ति पैसे का पेमेंट करता है तो वह सेकंडरी यूजर (द्वितीयक उपयोगकर्ता) कहलाता है।

मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) 2024 के दौरान, Google Pay ने UPI सर्कल सहित अपने नए फीचर्स के बारे में कई ऐलान किया। बता दें कि Google Pay ने UPI सर्कल के लिए NPCI के साथ साझेदारी की है, जो आंशिक और फुल डेलिगेशन (partial and full delegation) दोनों की पर देता है।

Google Pay का UPI सर्कल में क्या मिलेगी सुविधा

Google Pay पर UPI सर्कल लॉन्च करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित रूप से बिलों का भुगतान करना या किसी विश्वसनीय संपर्क वाले व्यक्ति को सौंपकर ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदारी करना इस इनोवेशन के पीछे का मुख्य मकसद है।

गूगल पे ने कहा कि यह सुविधा उन यूजर्स को मिलेगी, जिनका बैंक अकाउंट नहीं है। या जिनका अकाउंट है मगर वे किसी तरह के विशेष ट्रांजैक्शन के लिए UPI Circle का यूज करना चाहते हैं। या फिर उनके लिए जो खुद ट्रांजैक्शन करने के लिए किसी जगह नहीं जा सकते और चाहते हैं कि उनका पेमेंट किसी और व्यक्ति के माध्यम से हो जाए।

Google Pay का UPI सर्कल में क्या-क्या होंगे फीचर, कैसे करेगा काम

गूगल पे ने कहा कि आपके पास दो तरह के ऑप्शन होंगे। पहला, आप (प्राइमरी यूजर) 15,000 रुपये का लिमिट सेट कर दें और जिस किसी से आप पेमेंट कराना चाहते हैं, उसको परमिशन दे दें। सेकंडरी यूजर मैक्सिमम 15,000 तक का ही पेमेंट कर सकेगा।

दूसरा, आपके पास अपने सभी UPI पेमेंट का फुल कंट्रोल होगा। जब भी कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट से ट्रांजैक्शन करेगा तो आपके पास पेमेंट रिक्वेस्ट (payment request) आएगी और आपको हर बार उसे अप्रूव करना होगा।

सेकंडरी यूजर को कैसे परमिशन देंगे, Google Pay की UPI Circle पर कैसे जोड़ेंगे

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सेकंडरी यूजर को कैसे परमिशन दे सकते हैं। तो इसका जवाब भी गूगल पे ने दिया है। GPay ने कहा कि जो भी प्राइमरी यूजर (जिसका UPI अकाउंट है), सेकंडरी यूजर को पेमेंट की परमिशन देता है, उसका Google Pay पर एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

इसके अलावा, सेकंडरी यूजर का नंबर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में जरूर सेव होना चाहिए। सेकंडरी यूजर के पास एक वैलिड UPI ID होनी चाहिए।

RBI गवर्नर ने दिया था बयान

हाल ही में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक समिति (MPC) बैठक के फैसले को सुनाते हुए कहा था कि RBI ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर ‘डेलीगेटेड पेमेंट्स’ (delegated payments) शुरू करने का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत यूजर के अकाउंट से दूसरा व्यक्ति भी ट्रांजैक्शन कर सकता है।

पिछले दिनों, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के मुख्य कार्याधिकारी (CEO)  दिलीप अस्बे ने कहा, ‘हम भारत में अगले 10 से 15 सालों में UPI पर 100 अरब लेनदेन की संभावना देख रहे हैं। हम इसके पहले भी इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। यह हासिल किए जाने योग्य आंकड़े हैं। इसमें ऋण वृद्धि की अहम भूमिका होने जा रही है।’

First Published - August 30, 2024 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट