facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

EPFO का बड़ा फैसला: अब ETF से कमाई का 50% जाएगा इक्विटी में, जानें कैसे मिलेगा फायदा!

बोर्ड ने फैसला लिया कि बाकी रिडेम्पशन आय को सरकारी सिक्योरिटी और डेट इंस्ट्रूमेंट जैसे अन्य एसेट कैटेगरी में निवेश किया जाएगा।

Last Updated- November 30, 2024 | 9:10 PM IST
Indian Job market

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड ने शनिवार को इक्विटी निवेश को बढ़ाने और लगभग 7 करोड़ सदस्यों के लिए अधिक आय प्राप्त करने के उद्देश्य से अहम फैसले लिए। बोर्ड ने अपने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) से होने वाली रिडेम्पशन आय का 50% फिर से इक्विटी में निवेश करने की मंजूरी दी।

यह मीटिंग चालू वित्त वर्ष में बोर्ड की पहली मीटिंग थी। पिछली मीटिंग फरवरी 2024 में हुई थी, जिसमें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% ब्याज दर तय की गई थी।

ETF रिडेम्पशन अवधि बढ़ाई गई

मीटिंग में ETF की रिडेम्पशन अवधि को मौजूदा 4 साल से बढ़ाकर 7 साल करने पर सहमति बनी। इसे चरणबद्ध तरीके से अगले 6 साल में लागू किया जाएगा, जिससे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

अन्य परिसंपत्तियों में भी होगा निवेश

बोर्ड ने फैसला लिया कि बाकी रिडेम्पशन आय को सरकारी सिक्योरिटी और डेट इंस्ट्रूमेंट जैसे अन्य एसेट कैटेगरी में निवेश किया जाएगा।

2.3 लाख करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश

मार्च 2024 तक ईपीएफओ ने ETF में कुल 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो उसके कुल निवेश योग्य कोष का 9.49% है। ईपीएफओ ने अगस्त 2015 में S&P BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी50 आधारित ETF में 5% निवेश से शुरुआत की थी।

पेंशनरों को बड़ी राहत

केंद्रीय बोर्ड ने केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को भी अंतिम मंजूरी दी। यह प्रणाली 31 दिसंबर से लागू होगी, जिससे पेंशनधारक देशभर में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।

वर्तमान में यह परियोजना देश के 21 स्थानों पर पायलट आधार पर चल रही है। बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, “इससे पेंशनधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।”

इसके अलावा EPFO के केंद्रीय बोर्ड ने शनिवार को इक्विटी बाजार में अपने निवेश को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) से आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

सूत्रों के अनुसार, “इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन बोर्ड ने इक्विटी बाजार में निवेश के लिए नियमों के तहत दूसरी परिसंपत्तियों में निवेश पर चर्चा की। इसका मकसद है सुरक्षित तरीके से ज्यादा आय कमाना।”

First Published - November 30, 2024 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट