facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

Credit Card: बिजली, पानी, गैस के बिल पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे कम, HDFC बैंक ने लगाई नई पाबंदी

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम और फीस संरचना में बदलाव किए हैं, जिससे बिल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा और नई फीस लागू होगी।

Last Updated- August 06, 2024 | 7:23 PM IST
Credit Card

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे।

बिल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा

1 सितंबर, 2024 से, बिजली, पानी, गैस जैसे बिलों के भुगतान पर हर महीने सिर्फ 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। पहले आपको हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे जिन्हें आप जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते थे। ये भुगतान एक खास तरह के कोड (MCC 4900) से पहचाने जाते हैं।

बिल भुगतान पर फीस

इससे पहले, HDFC बैंक ने 1 अगस्त, 2024 से क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान पर 1% फीस लगा दी थी। ये फीस उन लोगों के लिए है जो 50,000 रुपये से ज्यादा का बिल क्रेडिट कार्ड से भरते हैं। बिजनेस क्रेडिट कार्ड पर ये फीस 75,000 रुपये से ज्यादा के बिल पर लगेगी, लेकिन एक बार में ज्यादा से ज्यादा 3000 रुपये ही लगेंगे। बैंक नहीं चाहता कि लोग अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से बिजनेस के बड़े बिल भरें।

ज्यादातर लोगों के लिए ये फीस कोई समस्या नहीं होगी

क्योंकि आमतौर पर बिजली, पानी और गैस के बिल 50,000 रुपये से बहुत कम आते हैं। इसके अलावा, बैंक ने साफ किया है कि बीमा का भुगतान बिलों में शामिल नहीं है, इसलिए उस पर ये फीस नहीं लगेगी।

टेलीफोन और केबल बिल पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा

बिजली, पानी, गैस के बिलों की तरह ही, टेलीफोन और केबल के बिलों पर भी हर महीने सिर्फ 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। ये भुगतान कुछ खास कोड (4812, 4814, और 4899) से पहचाने जाते हैं। ये बदलाव भी 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे।

HDFC बैंक का कहना है कि ये सीमाएं इसलिए लगाई गई हैं ताकि सभी लोग क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें। कुछ लोग अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से बिजनेस के खर्च या दूसरे लोगों के बिल भरकर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा रहे थे। इन नई सीमाओं से ऐसा नहीं हो पाएगा और सभी लोग अपने कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।

1 सितंबर, 2024 से, अगर आप क्रेडिट कार्ड से किसी ऐप (जैसे CRED, Cheq, MobiKwik) के जरिए फीस या शुल्क भरते हैं, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। लेकिन अगर आप सीधे स्कूल-कॉलेज की वेबसाइट या मशीन से भुगतान करते हैं, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इसके अलावा, 1 अगस्त, 2024 से ऐसे ऐप्स के जरिए शिक्षा पर भुगतान करने पर 1% फीस लगेगी, लेकिन ये फीस एक बार में 3000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। अगर आप सीधे स्कूल-कॉलेज को भुगतान करते हैं तो कोई फीस नहीं लगेगी।

Apple प्रोडक्ट्स और Tanishq के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा

HDFC बैंक के Infinia क्रेडिट कार्ड वाले लोग अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स से Apple के कई प्रोडक्ट्स खरीद सकते थे। लेकिन 1 अक्टूबर, 2024 से आप हर तीन महीने में सिर्फ एक Apple प्रोडक्ट ही खरीद पाएंगे। इसी तरह, Infinia कार्ड वाले लोग अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स से Tanishq के सामान भी खरीद सकते थे। लेकिन 1 अक्टूबर, 2024 से आप हर तीन महीने में सिर्फ 50,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

MCC क्या है?

MCC यानी मर्चेंट कैटेगरी कोड एक चार अंकों की संख्या होती है जो कार्ड कंपनियां (वीज़ा, मास्टरकार्ड, रुपे, डाइनर्स आदि) किसी दुकान या सेवा देने वाले को उसके बिजनेस की पहचान के लिए देती हैं। ये कोड पूरी दुनिया में एक जैसे होते हैं, जिससे लेन-देन को आसानी से समझा जा सकता है। उदाहरण के लिए, बिजली, पानी, गैस जैसे बिलों के भुगतान के लिए 4800 से 4999 तक के MCC कोड होते हैं।

दूसरे क्रेडिट और डेबिट कार्ड में बदलाव

IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड में बदलाव

  • IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव किए हैं, जो सितंबर 2024 से लागू होंगे।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का कम से कम 2% (पहले 5% था) ही देना होगा।
  • बिल आने के बाद अब आपको 15 दिन (पहले 18 दिन थे) के अंदर बिल का भुगतान करना होगा।

ICICI बैंक के डेबिट कार्ड में बदलाव

ICICI बैंक ने कुछ डेबिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज जाने के नियम बदल दिए हैं। 1 अक्टूबर, 2024 से, आपको पिछले तीन महीनों में कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे, तभी आपको एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त जाने की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के लिए, अगर आप अक्टूबर से दिसंबर तक लाउंज जाना चाहते हैं, तो आपको जुलाई से सितंबर में 10,000 रुपये खर्च करने होंगे।

First Published - August 6, 2024 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट