facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

ब्रेकआउट के लिए बढ़ाना होगा कारोबार

Last Updated- December 08, 2022 | 7:45 AM IST

पिछले सप्ताह मुंबई में आतंकी हमलों के बावजूद प्रमुख सूचकांक एक निश्चित दायरे में ही रहा।


कारोबार समाप्त होने के समय निफ्टी 1.47 फीसदी की गिरावट केसाथ 2,714 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 8,965.2 अंकों पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। हालांकि डेफ्टी में 0.51 फीसदी की गिरावट देखी गई।


नजरिया: बाजार में कारोबार फिलहाल निश्चित दायरे में हो रहा है और 2,850 अंकों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है जबकि सपोर्ट गिरकर 2500 अंकों के निचले स्तर पर आ गया है।

किसी भी दिशा में ब्रेकआउट इस बात पर निर्भर करेगा कि कारोबार की मात्रा में किस तरह से विस्तार हो रहा है।

दलील: पिछली बार जब बाजार में गिरावट देखी गई तो बाजार को 2,500 अंकों केऊपर सपोर्ट मिला था, जो पिछले सप्ताह के निचले स्तर 2,250 अंकों से अधिक है।

कारोबार के बंद होने के समय न्यूनतम स्तर अधिक होने के कारण  बीच में गिरावट होने की संभावना कम हो गई है। 

दूसरी दलील: इस सप्ताह कारोबार की समाप्ति केबाद बाजार नीतियों में किसी तरह के बदलाव की राह तक रहा था। ब्याज दरों में कमी हो जाने की वजह से अब कारोबार की मात्रा में इजाफा हो सकता है।

तेजड़िये और मंदडिये: टी-बिल के कारोबार में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बैंक केशेयरों की बिकवाली हुई। हालांकि रुपये में मजबूती आने से आईटी के शेयरों में गिरावट भी देखी गई।

सीईएससी
मौजूदा भाव: 233 रुपये
लक्ष्य: 255 रुपये


शेयर ने बेहतर कारोबार कर ज्यादा उम्मीद जगाई हैं और ब्रेकआउट भी पूरा किया है। हालांकि नकदी की मात्रा कम रही है, लेकिन वायदा की मात्रा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

255 से 265 रुपये के बीच बढ़त देखने को मिल सकती है। 225 रुपये पर ठहर कर लाँग जाने की सलाह दी जाती है।

एनडीटीवी
मौजूदा भाव:105.85 रुपये
लक्ष्य: 120 रुपये


बेहतर कारोबार के कारण शेयरों की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है और लगता है कि इसने ब्रेकआउट पूरा कर लिया है। लक्ष्य 120 रुपये केआसपास होना चाहिए।

100 रुपये पर ठहरकर लाँग लेने की सलाह दी जाती है। अगर शेयर 120 रु पये के  स्तर पर बंद होता है, तो इसमें 130 रुपये के स्तर तक जाने की क्षमता है।

टाटा मोटर्स
मौजूदा भाव:153.45 रुपये
लक्ष्य:140 रुपये


कारोबार बेहतर होने के करण शेयरों की कीमत में सुधार देखा गया लेकिन मौजूदा स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना कर पड़ रहा है। ज्यादा बिकवाली होने से यह फिर 140 रुपये केसपोर्ट के स्तर पर पहुंच सकता है।

First Published - December 7, 2008 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट