facebookmetapixel
सिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

ब्रेकआउट के लिए बढ़ाना होगा कारोबार

Last Updated- December 08, 2022 | 7:45 AM IST

पिछले सप्ताह मुंबई में आतंकी हमलों के बावजूद प्रमुख सूचकांक एक निश्चित दायरे में ही रहा।


कारोबार समाप्त होने के समय निफ्टी 1.47 फीसदी की गिरावट केसाथ 2,714 अंकों पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट आई और यह 8,965.2 अंकों पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। हालांकि डेफ्टी में 0.51 फीसदी की गिरावट देखी गई।


नजरिया: बाजार में कारोबार फिलहाल निश्चित दायरे में हो रहा है और 2,850 अंकों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है जबकि सपोर्ट गिरकर 2500 अंकों के निचले स्तर पर आ गया है।

किसी भी दिशा में ब्रेकआउट इस बात पर निर्भर करेगा कि कारोबार की मात्रा में किस तरह से विस्तार हो रहा है।

दलील: पिछली बार जब बाजार में गिरावट देखी गई तो बाजार को 2,500 अंकों केऊपर सपोर्ट मिला था, जो पिछले सप्ताह के निचले स्तर 2,250 अंकों से अधिक है।

कारोबार के बंद होने के समय न्यूनतम स्तर अधिक होने के कारण  बीच में गिरावट होने की संभावना कम हो गई है। 

दूसरी दलील: इस सप्ताह कारोबार की समाप्ति केबाद बाजार नीतियों में किसी तरह के बदलाव की राह तक रहा था। ब्याज दरों में कमी हो जाने की वजह से अब कारोबार की मात्रा में इजाफा हो सकता है।

तेजड़िये और मंदडिये: टी-बिल के कारोबार में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बैंक केशेयरों की बिकवाली हुई। हालांकि रुपये में मजबूती आने से आईटी के शेयरों में गिरावट भी देखी गई।

सीईएससी
मौजूदा भाव: 233 रुपये
लक्ष्य: 255 रुपये


शेयर ने बेहतर कारोबार कर ज्यादा उम्मीद जगाई हैं और ब्रेकआउट भी पूरा किया है। हालांकि नकदी की मात्रा कम रही है, लेकिन वायदा की मात्रा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

255 से 265 रुपये के बीच बढ़त देखने को मिल सकती है। 225 रुपये पर ठहर कर लाँग जाने की सलाह दी जाती है।

एनडीटीवी
मौजूदा भाव:105.85 रुपये
लक्ष्य: 120 रुपये


बेहतर कारोबार के कारण शेयरों की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है और लगता है कि इसने ब्रेकआउट पूरा कर लिया है। लक्ष्य 120 रुपये केआसपास होना चाहिए।

100 रुपये पर ठहरकर लाँग लेने की सलाह दी जाती है। अगर शेयर 120 रु पये के  स्तर पर बंद होता है, तो इसमें 130 रुपये के स्तर तक जाने की क्षमता है।

टाटा मोटर्स
मौजूदा भाव:153.45 रुपये
लक्ष्य:140 रुपये


कारोबार बेहतर होने के करण शेयरों की कीमत में सुधार देखा गया लेकिन मौजूदा स्तर पर इसे प्रतिरोध का सामना कर पड़ रहा है। ज्यादा बिकवाली होने से यह फिर 140 रुपये केसपोर्ट के स्तर पर पहुंच सकता है।

First Published - December 7, 2008 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट