मनी ट्रांसफर के क्षेत्र में अग्रणी वेस्टर्न यूनियन ने भारत में मोबाइल मनी ट्रांसफर के लिए कमर कस ली है। उसने इसके लिए देश की अग्रणी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है।
एक बार ऑपरेशन मोड में आने के बाद यह अपनी तरह का पहला करार होगा। वेस्टर्न यूनियन के दक्षिण और पश्चिमी भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के कंट्री डॉयरेक्टर राथीश कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने 2007 में भारती के साथ इस करार पर बातचीत प्रारंभ की थी। इसके इस साल के अंत तक साकार रूप लेने की उम्मीद है।
अभी वित्तीय मामलों और राजस्व की हिस्सेदारी पर बातचीत प्रारंभ होना बाकी है। इन पर आम सहमति बनते ही इस आशय की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने जीएसएम पर मोबाइल सेवा प्रदान कर रही ग्लोबल कंपनियों के संगठन जीएसएमए के साथ सांठगांठ की है। भारत में मनी ट्रांसफर की सुविधा भारती एयरटेल के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने वेस्टर्न यूनियन की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि वह अपनी आधुनिक तकनीक अपनाकर ग्रामीण भारत तक पहुंच बनाना चाहता है। भारत में जहां भारी तादाद में मोबाइल धारक हैं, यह मनी ट्रांसफर की सुविधा बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि दुनिया के किसी भी हिस्से से किसी भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पैसा भेजा जा सके।