facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

मोबाइल मनी ट्रांसफर के लिए वेस्टर्न का भारती से करार

Last Updated- December 07, 2022 | 2:42 PM IST

मनी ट्रांसफर के क्षेत्र में अग्रणी वेस्टर्न यूनियन ने भारत में मोबाइल मनी ट्रांसफर के लिए कमर कस ली है। उसने इसके लिए देश की अग्रणी मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है।


एक बार ऑपरेशन मोड में आने के बाद यह अपनी तरह का पहला करार होगा।  वेस्टर्न यूनियन के दक्षिण और पश्चिमी भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के कंट्री डॉयरेक्टर राथीश कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने 2007 में भारती के साथ इस करार पर बातचीत प्रारंभ की थी। इसके इस साल के अंत तक साकार रूप लेने की उम्मीद है।

अभी वित्तीय मामलों और राजस्व की हिस्सेदारी पर बातचीत प्रारंभ होना बाकी है। इन पर आम सहमति बनते ही इस आशय की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कंपनी ने जीएसएम पर मोबाइल सेवा प्रदान कर रही ग्लोबल कंपनियों के संगठन जीएसएमए के साथ सांठगांठ की है। भारत में मनी ट्रांसफर की सुविधा भारती एयरटेल के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने वेस्टर्न यूनियन की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि वह अपनी आधुनिक तकनीक अपनाकर ग्रामीण भारत तक पहुंच बनाना चाहता है। भारत में जहां भारी तादाद में मोबाइल धारक हैं, यह मनी ट्रांसफर की सुविधा बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि दुनिया के किसी भी हिस्से से किसी भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पैसा भेजा जा सके।

First Published - August 1, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट