facebookmetapixel
Amazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की

धोखाधड़ी के तमगे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लंबी हो सकती है प्रक्रिया : यूको बैंक

Last Updated- March 28, 2023 | 9:08 PM IST
Supreme Court

यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) सोम शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि धोखाधड़ी के तमगे पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बैंकों के लिए प्रक्रिया लंबी हो सकती है।

सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि किसी व्यक्ति के खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित करने से पहले बैंक के सामने देनदार को अपना पक्ष रखने की अनुमति मिलनी चाहिए।

प्रसाद ने कहा, अगर हम देनदार को नोटिस दें, उनकी बातें सुनें और फिर फैसला लें तो इससे हमारी प्रक्रिया सिर्फ और सिर्फ लंबी खिंचेगी। उन्होंने कहा कि यह इरादतन चूककर्ता के मामले जैसा ही हो जाएगा।

किसी खाते को धोखाधड़ी वाले खाते का तमगा देने और इरादतन चूककर्ता के मामले में बैंक अलग-अलग प्रक्रिया अपनाते हैं। प्रसाद ने कहा, लेकिन अब यह एक समान हो जाएगा, जहां हमें देनदार या उनके प्रतिनिधि को बुलाना होगा और धोखाधड़ी वाला घोषित करने से पहले उनकी बात सुननी होगी।

इरादतन चूककर्ता के मामले में एक समिति डिफॉल्टर की पहचान करती है, उसकी बात सुनती है और फिर फैसला लेती है। अंतत: इसकी समीक्षा भी होती है और बोर्ड के सामने रखा जाता है। बोर्ड या तो इसकी पुष्टि करता है या मामला देखने के बाद उसके पास स्वविवेक का अधिकार होता है कि ​इसे इरादतन चूककर्ता घोषित न किया जाए।

आरबीआई के साल 2016 के परिपत्र के मुताबिक किसी खाते को धोखाधड़ी वाला घोषित किया जाता है। इसमें बैंकों को किसी देनदार के खाते को धोखाधड़ी वाला वर्गीकृत करने की इजाजत दी गई है और वह भी उसकी बात सुने बिना।

इस परिपत्र को तेलंगाना उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई, जिसने साल 2020 में कहा कि खाते को धोखाधड़ी वाला वर्गीकृत किए जाने से पहले देनदार की बात सुनी जानी चाहिए। एसबीआई व आरबीआई इस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय चले गए।

प्रसाद ने हालांकि कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला बैंकों को किसी खाते को धोखाधड़ी वाले खाते के तौर पर वर्गीकृत करने से नहीं रोकेगा। जब फॉरेंसिक ऑडिट हो जाने के बाद हमारे पास रिपोर्ट हो तो हम देनदार को अपना पक्ष रखने का मौका देंगे। अंतत: हमें ही फैसला लेना है। प्रसाद बैंक के 80 साल पूरे करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

वित्त वर्ष 23 में प्रदर्शन

इस मौके पर बैंक ने 4 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को छू लिया। बैंक के एमडी व सीईओ ने कहा कि वित्त वर्ष 23 का शुद्ध‍लाभ बैंक के इतिहास में सबसे ज्यादा होगा। उन्होंने कहा, हमने 1,500 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का लक्ष्य तय किया था और मुझे लगता है कि हम इसके पार निकलने जा रहे हैं। वित्त वर्ष 23 के नौ महीने में हमारा मुनाफा 1,281 करोड़ रुपये रहा है, जो नौ महीने का सर्वोच्च आंकड़ा है।

राष्ट्रपति का संदेश

यूको बैंक के 80 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा, बैंकों को परिसंपत्ति सृजन और आम लोगों की रकम को सुरक्षित रखने के बीच संतुलन बनाने की दरकार है। उन्होंने कहा, बैंकों की दो अहम जिम्मेदारी है। पहला, उन्हें आम लोगों की रकम का कस्टोडियन बनना होगा। दूसरा, उन्हें आज की इन जमाओं को आने वाले कल के लिए परिसंपत्ति सृजन में इस्तेमाल करना है। इन दोनों जिम्मेदारियों के बीच संतुलन हर बैंक के लिए चुनौती है।

First Published - March 28, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट