facebookmetapixel
Coal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’

डिजिटल कर्ज पर समय सीमा तय

Last Updated- December 11, 2022 | 4:01 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल उधारी के तरीकों से कर्ज देने में लगी विनियमित इकाइयों (आरई) को मौजूदा डिजिटल ऋण की श्रेणी में डिजिटल उधारी मानकों का पालन करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है। हालांकि नए ग्राहकों और नया ऋण ले रहे मौजूदा ग्राहकों के मामले में ये मानक तत्काल लागू होंगे।

केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है, ‘आसान लेन-देन सुनिश्चित करने के लिए आरई को 30 नवंबर, 2022 तक का वक्त दिया गया है, जिससे वे पर्याप्त प्रबंधन कर सकें और यह सुनिश्चित हो सके कि मौजूदा डिजिटल ऋण (अधिसूचना जारी होने की तिथि को जारी) भी इन दिशानिर्देशों के अनुपालन की श्रेणी में आते हैं।’ रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि अगर विनियमन में आने वाली इकाइयां (आरई) कर्ज सेवा प्रदाता (एलएसपी)/डिजिटल उधारी ऐप (डीएलए) से आउटसोर्सिंग व्यवस्था में भी प्रवेश करती हैं तो उनके ऊपर बाध्यताएं लागू होंगी। यह सुनिश्चित करना उनका दायित्व होगा कि नियामक के दिशानिर्देशों का पालन करें।

रिजर्व बैंक ने कार्यसमूह की सिफारिशों के आधार पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसे पिछले महीने लागू करने के लिए स्वीकार कर लिया गया। ये दिशानिर्देश सभी तरह के डिजिटल कर्ज पर लागू होंगे, जो वाणिज्यिक बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, और प्राथमिक, राज्य व जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा दिए जा रहे हैं। स्वीकार की गई सिफारिशों में यह भी शामिल है कि जारी किया गया कर्ज और पुनर्भुगतान सिर्फ कर्ज लेने वाले के बैंक खाते से होगा और यह ऋण सेवा प्रदाता (एलएसपी) या किसी थर्ड पार्टी के पूल खाते में नहीं डाला जाएगा।  केंद्रीय बैंक ने यह निर्धारित कर दिया है कि उधारी लेने वाले के खाते में ही धन डाला जाएगा। इसमें केवल वैधानिक या नियामकीय जरूरतों के तहत जारी धन, संयुक्त रूप से उधारी लेने के मामले में आरई के बीच धन के आदान प्रदान, किसी खास अंतिम उपभोग के लिए जारी धन, अंतिम लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे जारी कर्ज शामिल नहीं होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने साफतौर पर कहा है कि किसी भी मामले में एलएसपी और डिजिटल ऋण देने वाले ऐप (डीएलए) के खातों सहित किसी भी थर्ड पार्टी के खाते में धन नहीं दिया जाएगा। आरई को सुनिश्चित करना होगा कि एलएसपी  को किसी भी आवश्यक शुल्क का भुगतान उनके द्वारा स्वतः किया जाए और उधारी लेने वाले सी सीधे शुल्क न लिया जाए। केंद्रीय बैंक ने यह भी साफ किया है कि उधारी लेने वालों पर जुर्माना कर्ज की बकाया राशि के मुताबिक होनी चाहिए। इस तरह के जुर्माने की दर सालाना आधार पर साफ तौर पर  की फैक्ट स्टेटमेंट (केएफएस) में करना होगा।

First Published - September 2, 2022 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट