facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Credit या Debit कार्ड से Online Payment करने वाले हो जाएं सावधान, अगले दो दिन में बदलने वाले हैं नियम

Last Updated- December 11, 2022 | 2:46 PM IST

अक्टूबर की शुरुआत से ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में बदलाव हो जाएंगे। अक्टूबर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम लागू हो जाएगा। आरबीआई ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाले लेन-देन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कार्ड टोकनाइजेशन को लागू करने का फैसला किया है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद से क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते समय आपके कार्ड की डिटेल्स विक्रेता को देने की जरूरत नहीं होगी। 
 
1 अक्टूबर से लागू होगा टोकनाइजेशन 
 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, आरबीआई 1 अक्टूबर 2022 से कार्ड टोकेनाइजेशन को देश भर में लागू करेगी। 
कार्ड टोकेनाइजेशन के बाद किसी स्टोर, मॉल या दुकान में प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों या फिर ऑनलाइन किसी ऐप के जरिए भुगतान करते समय, कार्ड की डिटेल्स विक्रेता के डेटाबेस में सेव नहीं होंगी बल्कि इसकी जगह एक इनक्रिप्टेड टोकन बनेगा जिसे विक्रेता सेव कर सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो कोई भी पेमेंट कंपनी आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड का डाटा जैसे- कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपाइरी डेट आदि स्टोर नहीं कर सकेगी।  इसके बदले पेमेंट एक वैकल्पिक जारी करना होगा, इस कोड को ही टोकन नाम दिया गया है। 
 
कैसे कराएं कार्ड का टोकेनाइजे़शन?

अगर आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को टोकेनाइज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टोकेन रिक्‍वेस्‍टर द्वारा उपलब्‍ध कराए जाने वाले एप पर आवेदन करना होगा। टोकेन रिक्‍वेस्‍टर आपके इस आवेदन को कार्ड नेटवर्क को फॉरवार्ड करेगा। फिर, कार्ड जारी करने वाले बैंक या एनबीएफसी की अनुमति ली जाएगी। इसके बाद आपको कंबिनेशन ऑफ कार्ड, टोकेन रिक्‍वेस्‍टर और डिवाइस के हिसाब से एक टोकेन दिया जाएगा। 
 
टोकेनाइजेशन के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्‍क? 
 
डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के टोकेनाइजेशन के लिए कोई भी फीस जमा करने की जरुरत नहीं है।  
 
क्‍या कार्ड का टोकेनाइजेशन अनिवार्य है? 
 
कार्ड के टोकेनाइजेशन के लिए किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं है। कार्ड का टोकेनाइज़ेशन करवाना या न करवाना ग्राहक की इच्‍छा पर है। अगर आप कार्ड का टोकेनाइजेशन नहीं करवाना चाहते तो भी आप पहले की तरह ही अपने कार्ड का इस्तेमाल और लेन-देन जारी रख सकते हैं।

First Published - September 28, 2022 | 10:47 AM IST

संबंधित पोस्ट