भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक भी अब कर्ज की दरों को महंगा कर रहे हैं। हालांकि इसी के साथ बैंकों ने अपने FD फिक्स्ड डिपॉसिट में मिलने वाले ब्याज की दरों में भी इजाफा किया है।
सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एफडी के रेट्स की दरों में इजाफा किया है। ये नई दरें कल से यानी 13 सितंबर यानी से लागू हो जाएंगी। बता दें, बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम राशि वाले एफडी के लिए ब्याज दरें बढ़ाई हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक की नई ब्याज दरें-
7-29 दिन की FD – 3.25%
30-45 दिन की FD – 3.35%
46-90 दिन की FD – 3.75%
91-120 दिन की FD – 4.10%
121-179 दिन की FD – 4.10%
180-269 दिन की FD – 4.65%
270 दिन से 1 साल की FD – 4.65%
1-2 साल के बीच की FD – 5.50%
लॉन्च किया स्पेशल ऑफर
साथ ही में बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी भी लॉन्च की है। इस योजना के तहत कस्टमर को 444 दिन के एफडी पर 5.65 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अगर ग्राहक 2 से 3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर आप 1000 दिन की एफडी कराते हैं तो बैंक आपको एफडी की राशि पर 6 फीसदी की दर से ब्याज देगी।