facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले सुस्त रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर ?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिश

सिंडिकेट बैंक को पूर्वी क्षेत्र में 25 फीसदी बढ़त की उम्मीद

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

सिंडिकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र ने इस साल कर्ज के रूप में दी जानेवाली राशि में इस साल 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की योजना बनाई थी और साथ ही बैंक स्वयं सहायता समूह को दिए जानेवाले कर्ज में भी 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की योजना पर काम कर रहा था।


सिंडीकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर-पूर्व केराज्य शामिल हैं। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख और प्रबंध निदेशक के देवनंद उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल कृषि क्षेत्र से आनेवाला कुल एडवांस 100 करोड़ रुपये के आसपास रहा जबकि माइक्रो और लघु उद्योगों को कर्ज 240 करोड रुपये के आसपास रहा।

पिछले साल प्राथमिक क्षेत्र को दिया जाने वाला कर्ज मोटे तौर पर 700 करोड रुपये रहा। बैंक पहले से ही मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट ( आरयूडीएसइटीआई) के तहत महिला स्वंय सहायता समूह के साथ काम कर रहा था जिसके तहत छोटे कारोबारियों को रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया। बैंक साल दर साल के हिसाब से कोलकाता क्षेत्र में होनेवाले पूरे कारोबार से 20 प्रतिशत विकास का लक्ष्य रखा था।

इस वर्ष 30 जून 2008 तक बैंक ने इस क्षेत्र में कुल 5000 हजार करोड रुपये का कारोबार किया जिसमें डिपॉजिट और एडवांस का योगदान क्रमश: 321 करोड रुपये और 1780 करोड रुपये था जबकि पूरे कारोबार में पश्चिम बंगाल का योगदान 70 प्रतिशत केसाथ 3500 करोड रुपये था। बैंक के इस क्षेत्र में 103 शाखाएं हैं जिनमें से 65 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में हैं जबकि मात्र 38 प्रतिशत शाखाएं महानगरों में हैं। बैंक ने महिलाओं द्वारा बैंक में खाता खुलवाने की योजना पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।

पिछले दो महीनों में सिंडीकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र में 20,000 महिलाओं ने अपने खाते खुलवाएं हैं जिसमें कि 70 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं। उपाध्याय ने कहा कि अगले तीन महीनों में हम इसी तरह की 10,000 और खातें खोलेंगे। बैंक का लक्ष्य पूरे देश में इस तरह के 5,00000 खाते खोलने का लक्ष्य रखा था। अपने बीमा योजना के अनुसार सिंडीकेट बैंक ने जीवन बीमा निगम ( एलआईसी) के साथ मिलकर अपने सिंड सुरक्षा ग्रुप लाइफइंश्योरेंस प्लान के तहत 30,000 बीमा धारकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था।

First Published - July 28, 2008 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट