facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

सिंडिकेट बैंक को पूर्वी क्षेत्र में 25 फीसदी बढ़त की उम्मीद

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

सिंडिकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र ने इस साल कर्ज के रूप में दी जानेवाली राशि में इस साल 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की योजना बनाई थी और साथ ही बैंक स्वयं सहायता समूह को दिए जानेवाले कर्ज में भी 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की योजना पर काम कर रहा था।


सिंडीकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर-पूर्व केराज्य शामिल हैं। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख और प्रबंध निदेशक के देवनंद उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल कृषि क्षेत्र से आनेवाला कुल एडवांस 100 करोड़ रुपये के आसपास रहा जबकि माइक्रो और लघु उद्योगों को कर्ज 240 करोड रुपये के आसपास रहा।

पिछले साल प्राथमिक क्षेत्र को दिया जाने वाला कर्ज मोटे तौर पर 700 करोड रुपये रहा। बैंक पहले से ही मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट ( आरयूडीएसइटीआई) के तहत महिला स्वंय सहायता समूह के साथ काम कर रहा था जिसके तहत छोटे कारोबारियों को रोजागारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया। बैंक साल दर साल के हिसाब से कोलकाता क्षेत्र में होनेवाले पूरे कारोबार से 20 प्रतिशत विकास का लक्ष्य रखा था।

इस वर्ष 30 जून 2008 तक बैंक ने इस क्षेत्र में कुल 5000 हजार करोड रुपये का कारोबार किया जिसमें डिपॉजिट और एडवांस का योगदान क्रमश: 321 करोड रुपये और 1780 करोड रुपये था जबकि पूरे कारोबार में पश्चिम बंगाल का योगदान 70 प्रतिशत केसाथ 3500 करोड रुपये था। बैंक के इस क्षेत्र में 103 शाखाएं हैं जिनमें से 65 प्रतिशत शाखाएं ग्रामीण क्षेत्र में हैं जबकि मात्र 38 प्रतिशत शाखाएं महानगरों में हैं। बैंक ने महिलाओं द्वारा बैंक में खाता खुलवाने की योजना पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।

पिछले दो महीनों में सिंडीकेट बैंक के कोलकाता क्षेत्र में 20,000 महिलाओं ने अपने खाते खुलवाएं हैं जिसमें कि 70 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं। उपाध्याय ने कहा कि अगले तीन महीनों में हम इसी तरह की 10,000 और खातें खोलेंगे। बैंक का लक्ष्य पूरे देश में इस तरह के 5,00000 खाते खोलने का लक्ष्य रखा था। अपने बीमा योजना के अनुसार सिंडीकेट बैंक ने जीवन बीमा निगम ( एलआईसी) के साथ मिलकर अपने सिंड सुरक्षा ग्रुप लाइफइंश्योरेंस प्लान के तहत 30,000 बीमा धारकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था।

First Published - July 28, 2008 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट