भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का वित्त वर्ष 24 लागत और आय (सी/आई) अनुपात उछलकर 60 प्रतिशत हो गया था। सी/आई अगले दो वर्षों में 54-55 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर आने की उम्मीद है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में मार्च 2024 (वित्त वर्ष 24) की समाप्ति पर सी/आई अनुपात में तेजी से उछाल आया था।
एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार कर्मचारियों पर खर्च बढ़ने के कारण सी/आई अनुपात में उछाल आया। वित्त वर्ष 23 में सी/आई अनुपात 56.2 प्रतिशत था।
रेटिंग एजेंसी के अनुसार बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म पर संभावनाएं तलाशने के कारण अगले तीन वर्षों में संचालन क्षमता में क्रमश: सुधार होना है। यह जानकारी एसबीआई ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
एसऐंडपी ने पुष्टि की है कि एसबीआई की क्रेडिट रेटिंग ‘बीबीबी/पॉजिटिव’ पर कायम रही है।