facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

वेदांता के लिए पूंजी जुटाऐंगे एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ोदा वेदांता रिसोर्सेज के लिए पूंजी जुटाने में मुख्य भूमिका अदा करेंगे। अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता रिसोर्सेज एक  धातु एवं खनन कंपनी है।


यद्यपि लंदन स्टॉक एक्सचेंज में अधिसूचित इस कंपनी ने सूचित किया है कि यह कर्ज सामान्य कारपोरेट उद्देश्यों के लिए ले रही है लेकिन बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि इस पूंजी का इस्तेमाल सेसा गोवा में कंपनी द्वारा खरीदी गई हिस्सेदारी के भुगतान के लिए किया जाएगा।

गौरतलब है कि वेदांता ने पिछले साल अगस्त में सेसा गोवा में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। इसकेलिए कंपनी ने 980 मिलियन डॉलर से भी अधिक का भुगतान किया था। बैंकरों का कहना है कि ऋण की समयावधि 57 महीने है और इसका कारोबार लिबोर प्राइस से दो तीन फीसदी ज्यादा पर है।

बैंकर का कहना है कि ये दो भारतीय बैंक अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रियाविधि को बढ़ाने के लिए लोन सिंडिकेशन की ओर रुख कर रहें हैं। एक बैंक कार्यकारी का कहना है कि इससे इन बैंकों को फीस और कमीशन से मिलने वाली आय को बढ़ाने में मद्द मिलेगी। इसके अतिरिक्त इन बैंकों ने एक व्यवस्थापक के तौर पर इस फंडिंग के लिए अंडरराइटिंग कमिटमेंट भी दे दिया है। इसके अलावा बार्कले कैपिटल,स्टैंडर्ड चार्टर्ड,वेस्ट लैब और सॉयलोन भी कंपनी के लिए पूंजी जुटाने का काम करेंगे।

बैंकरों का कहना है कि भारतीय बैंकों की बैलेंस सीट के सीमित होने की वजह से उनका कमिटमेंट लेवल काफी कम है। लेकिन मजबूत ग्राहक संबंध और अनुभव केबढ़ने के साथ-साथ इन कंपनियों का विदेशी कारोबार में भी हिस्सेदारी बढ़ी है। भारतीय कंपनियों ने पिछले तीन सालों में अधिग्रहणों और विलय में सक्रिय भागेदारी की है। 

First Published - June 9, 2008 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट