निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से सुबह के सत्र के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 10 पैसे की तेजी आई और रुपया 51.30/32 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार के कारोबार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 51.39/40 के स्तर पर खुला। जबकि कल रुपया 51.40/41 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। 51.28 और 51.42 के दायरे में कारोबार करते हुए रुपया सुबह के सत्र में 51.30/32 के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया।
विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का मानना है कि ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री किए जाने से रुपये में तेजी दर्ज की गई है।