भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 10 रुपए के दो नए सिक्के जारी करने जा रहा है।
रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक सिक्के में अनेकता में एकता और दूसरे में संपर्क तथा सूचना प्रौद्योगिकी के संदेश अंकित होंगे। पहले प्रकार के सिक्के में विविधता में एकता का संदेश होगा।
रिजर्व बैंक के अनुसार इस संदेश को प्रदर्शित करने के लिए सिक्के के एक फलक पर एक धड़ पर चार सिर अंकित होंगे। दूसरे प्रकार के सिक्के में किनारों पर किरणों की छाप दूरसंचार संपर्क और आर्थिक वृध्दि का प्रतीक होगी।
