facebookmetapixel
Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखें

आरबीएल बैंक का मुनाफा बढ़ा

Last Updated- December 14, 2022 | 10:06 PM IST

निजी क्षेेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 165 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 144 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी और प्रावधान में कमी के कारण बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 54 करोड़ रुपये रहा था। बुधवार को बैंंक का शेयर बीएसई पर 175.65 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 7 फीसदी बढ़कर 932 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 4.34 फीसदी पर स्थिर रहा जबकि क्रमिक आधार पर 4.85 फीसदी के मुकाबले फिसल गया। बैंंक की अन्य आय महज 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 456 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तिमाही में बैंक का प्रावधान घटकर 525.57 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 540.58 करोड़ रुपये रहा था। कोविड के लिए बैंंाक ने 310 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है और इस रह से मार्च तिमाही के बाद से कुल प्रावधान 664 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस को हुआ मुनाफा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2020 में अब तक का सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ 412.77 करोड़ रुपये अर्जित किया है, जिसकी वजह राजस्व में बढ़ोतरी व परिचालन दक्षता है। एयर इंडिया की किफायती सहयोगी कंपनी ने पिछले पांच साल से लगातार लाभ अर्जित किया है और पिछले साल उसने 169 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के सीईओ के श्याम सुंदर ने कहा, परिसंपत्तियों के बेहतर इस्तेमाल और परिचालन दक्षता ने रिकॉर्ड मुनाफा अर्जित करने में मदद की है। कोविड के कारण मुश्किल हालात के बावजूद परिचालन राजस्व 25 फीसदी बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - October 29, 2020 | 12:51 AM IST

संबंधित पोस्ट