निजी क्षेेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 165 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 144 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी और प्रावधान में कमी के कारण बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 54 करोड़ रुपये रहा था। बुधवार को बैंंक का शेयर बीएसई पर 175.65 रुपये पर स्थिर बंद हुआ।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 7 फीसदी बढ़कर 932 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 4.34 फीसदी पर स्थिर रहा जबकि क्रमिक आधार पर 4.85 फीसदी के मुकाबले फिसल गया। बैंंक की अन्य आय महज 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 456 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तिमाही में बैंक का प्रावधान घटकर 525.57 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 540.58 करोड़ रुपये रहा था। कोविड के लिए बैंंाक ने 310 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है और इस रह से मार्च तिमाही के बाद से कुल प्रावधान 664 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस को हुआ मुनाफा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2020 में अब तक का सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ 412.77 करोड़ रुपये अर्जित किया है, जिसकी वजह राजस्व में बढ़ोतरी व परिचालन दक्षता है। एयर इंडिया की किफायती सहयोगी कंपनी ने पिछले पांच साल से लगातार लाभ अर्जित किया है और पिछले साल उसने 169 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी के सीईओ के श्याम सुंदर ने कहा, परिसंपत्तियों के बेहतर इस्तेमाल और परिचालन दक्षता ने रिकॉर्ड मुनाफा अर्जित करने में मदद की है। कोविड के कारण मुश्किल हालात के बावजूद परिचालन राजस्व 25 फीसदी बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।