facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

आरबीआई के कार्यकारी निदेशक इंद्रनील भट्टाचार्य मौद्रिक नीति समिति (MPC) के नए सदस्य नियुक्त

उन्होंने 20 मार्च को RBI के आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (Department of Economic and Policy Research) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।

Last Updated- August 22, 2025 | 5:38 PM IST
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक इंद्रनील भट्टाचार्य

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक इंद्रनील भट्टाचार्य को मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) का एक्स-ऑफिसियो सदस्य नामित किया है। वह राजीव रंजन का स्थान लेंगे, जो अक्टूबर की नीति बैठक से पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

इंद्रनील भट्टाचार्य ने हाल ही में RBI के मौद्रिक नीति विभाग (Monetary Policy Department) के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला है, जिसमें उन्होंने राजीव रंजन का स्थान लिया। अब भट्टाचार्य 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाली आगामी MPC बैठक में हिस्सा लेंगे। यह निर्णय आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 618वीं बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लखनऊ में की।

इंद्रनील भट्टाचार्य के पास केंद्रीय बैंकिंग में 28 वर्षों का अनुभव है, जिसमें से दो-तिहाई से अधिक समय उन्होंने मौद्रिक नीति पर काम करते हुए बिताया है। उन्होंने 20 मार्च को RBI के आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (Department of Economic and Policy Research) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।

भट्टाचार्य ने वर्ष 2009 से 2014 तक पांच वर्षों तक कतर सेंट्रल बैंक (Qatar Central Bank) में एक आर्थिक विशेषज्ञ के रूप में भी सेवाएं दी हैं। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं। उनके शोध क्षेत्र मुख्य रूप से मौद्रिक अर्थशास्त्र, मौद्रिक नीति और वित्तीय बाजारों के विश्लेषण से जुड़े हैं, विशेष रूप से मार्केट माइक्रोस्ट्रक्चर पर उनका विशेष ध्यान रहा है। उन्होंने इन विषयों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में कई शोध पत्र भी प्रकाशित किए हैं।

भट्टाचार्य की नियुक्ति के अलावा, आरबीआई बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की समीक्षा की, जिसमें भू-राजनीतिक स्थिति, वित्तीय बाजारों में हो रहे परिवर्तन और उससे जुड़ी चुनौतियां शामिल थीं। बोर्ड ने बैंक के कुछ केंद्रीय कार्यालय विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। इस बैठक में आरबीआई के उप-गवर्नर राजेश्वर राव, टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे., डॉ. पूनम गुप्ता और केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक भी उपस्थित रहे।

First Published - August 22, 2025 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट