ऐसे समय में जबकि बैंकिंग उद्योग वैश्विक मंदी के बोझ के तले कराह रहा है, वहीं पंजाब नैशनल बैंक ने विदेश में अपने कारोबार का विस्तार करने और मौजूदा इकाइयों को और मजबूत बनाने का फैसला किया है।
बैंक ने चीन के शांघाई में अपने कार्यालय को पूर्ण रूप से शाखा में बदलने, दुबई इंटरनेशनल फाइनैंशियल सेंटर में शाखा खोलने और नॉर्वे में अपने प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमति भी प्राप्त कर ली है।
उल्लेखनीय है कि बैंक की दुबई, ब्रिटेन, हांग कांग, शांघाई, सिंगापुर और काबुल में शाखाएं हैं। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सी चक्रवर्ती ने कहा कि बैंक कनाडा, नॉर्वे और भूटान में भी अपनी शाखाएं खोलने पर विचार कर रहा है।