भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने नॉन रेजिटेंड एक्सटर्नल रुपी (एनआरई) जमा के लिए दो दिन की विशेष खिड़की का प्रस्ताव किया है। इसमें ऐसी ब्याज दर की पेशकश की गई है, जो उल्लेखनीय रूप से इस समय उपलब्ध दरों से ज्यादा है। यह खिड़की 27 जुलाई और 28 जुलाई के लिए उपलब्ध है, जिसमें 2 करोड़ रुपये से 150 करोड़ रुपये तक एनआरई जमा पर सालाना 6.80 प्रतिशत ब्याज की पेशकश की गई है, जिसमें जमा करने की अवधि 12 महीने से 15 महीने तक होगी।
2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये 1 साल से 15 महीने तक के लिए घरेलू जमा पर एचडीएफसी बैंक इस समय 6.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है।