facebookmetapixel
Debt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखें

इन दो सरकारी बैकों से अब लोन लेना हुआ महंगा

Last Updated- December 11, 2022 | 3:43 PM IST

अगर आपका बैंक आकउंट बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) या इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में है तो अपको लोन लेना पड़ सकता महंगा पड़ सकता है। बता दें कि BOB और IOB ने कर्ज वितरण की अपनी सीमांत लागत-आधारित उधारी दरों (MCLR Rates) को बढ़ा दिया है।
 
ताजा अपडेट के मुताबिक, MCLR दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई है।
 
आईओबी ने सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है जो की शनिवार से लागू हो जाएंगी।
इस नए बदलाव से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा।
 
कार, पसर्नल और होम लोन भी होंगे महंगे

 
आपको बता दें कि एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी होने से अब सभी प्रकार के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। सूचना के मुताबिक एक-वर्षीय एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत हो गया है, जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर दर 7.80 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

BOB का लोन भी महंगा

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय MCLR rates को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। वहीं छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है।

 
जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी।

First Published - September 10, 2022 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट