हॉन्गकॉन्ग ऐंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लि., इंडिया ने अपनी मुख्य कार्यकारी व महाप्रबंधक नैना लाल किदवई को भारत में बैंक का प्रमुख और समूह का महाप्रबंधक नियुक्त किया है।
अब वह देश में एचएसबीएस समूह की कंपनियों की अध्यक्ष होंगी। बैंक ने एचएसबीसी बैंक ऑस्टे्रलिया लि. के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट डेविस को भारत में बैंक का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है। हालांकि, इसके लिए बैंक को पहले सरकार से मंजूरी लेनी पड़ेगी। यह नियुक्तियां 15 अप्रैल से लागू समझी जाएंगी।
एचएसबीसी एशिया पैसेफिक के मुख्य कार्यकारी सैंडी फॉकहर्ट ने कहा कि, ‘यह एचएसबीसी के विकास की तेज रफ्तार में भारत की अहम भूमिका को देखलाता है। दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने की वजह से भारत आज समूह के कारोबार में अहम स्थान रखने लगा है।
पिछले साल सितंबर में भारत की सबसे बड़ी रिटेल बोक्ररों में से एक, आईएलऐंडएफएस के अधिग्रहण और दो सरकारी बैंकों के साथ मिलाकर बीमा कारोबार की शुरुआत करने से हमें भारत में तेज विस्तार करने में काफी मदद मिली है। बढ़ते कारोबार की वजह से ही हमें यह फेर-बदल करनी पड़ी है।’
नैना लाल किदवई पिछले पांच सालों में बैंक के मुख्य कार्यकारी और उप मुख्य कार्यकारी के पदों पर काम कर चुकी हैं। इससे पहले वह एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया में उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थीं।