facebookmetapixel
Jio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ाProvident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसर

एक महीने बाद बैकों में बढ़ी तरलता, RBI भी सहज नहीं

बॉन्ड बिक्री को लेकर खुले बाजार में बातचीत कम हो गई क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि बैंकिंग प्रणाली में तरलता एक बार फिर से कम हो सकती है।

Last Updated- December 04, 2023 | 11:11 PM IST
GST payments, Quarter end credit demand may squeeze liquidity

बाजार के सहभागियों ने बताया कि सरकारी खर्च के कारण एक महीने के बाद बैंकिंग प्रणाली में तरलता फिर से बढ़ गई है। बैंकों ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक में 26,239 करोड़ रुपये जमा किए। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को क्रमशः 20,403 करोड़ और 8,157 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। हालांकि, बॉन्ड बिक्री को लेकर खुले बाजार में बातचीत कम हो गई क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि बैंकिंग प्रणाली में तरलता एक बार फिर से कम हो सकती है। रिजर्व बैंक भी इस बढ़ी हुई तरलता के साथ सहज नहीं है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप के उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा, ‘यह मुख्य रूप से महीने के अंत में होने वाले खर्च से बढ़ा है।’

उम्मीद जताई जा रही है छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति अपनी लगातार पांचवी समीक्षा बैठक में दरों को अपरिवर्तित रख सकती है। केंद्रीय बैंक 8 दिसंबर को नीतिगत समीक्षा की घोषणा करेगा। उस पर बाजार की नजरें भी टिकी हुई हैं कि महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मौद्रिक नीति समिति के सदस्य क्या उपाय करते हैं।

बाजार प्रतिभागियों को भी उम्मीद है कि सरकारी खर्च और बॉन्ड के भुनाए जान से दिसंबर अंत तक नकदी प्रवाह बेहतर रहेगा। 78,834 करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी बॉन्ड 15 दिसंबर को परिपक्व होने वाले हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 2.8 लाख करोड़ रुपये के भुनाए जाने वाले सरकारी बॉन्ड निर्धारित थे, जिनमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.2 लाख करोड़ रुपये के बॉन्ड परिपक्व होने वाले थे।

सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘ओएमओ अभी तस्वीर से बाहर है क्योंकि यह इस समय पूरी आपूर्ति को भी बाधित करेगा।’ चालू तिमाही के दौरान तरलता मुख्यतः घाटे की स्थिति में रही है। खासकर 3 नवंबर को छोड़कर नवंबर के पूरे महीने में यह कम रही। मासिक वस्तु एवं सेवा कर भुगतान के कारण 21 नवंबर को बैंकिंग प्रणाली की तरलता लगभग 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

केंद्रीय बैंक ने उस दिन बैंकिंग प्रणाली में 1.74 लाख करोड़ रुपये डाले थे। अपने मौद्रिक नीति वक्तव्य में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक तरलता बढ़ाने के लिए ओएमओ नीलामी आयोजित कर सकता है। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने ओएमओ बिक्री के लिए कोई समयसीमा नहीं दी है और कहा है कि यह तरलता की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करेगा।

First Published - December 4, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट