Representative Image
निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्रिटेन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से उसकी 4,100 करोड़ रुपये की पर्सनल लोन बुक खरीदने का समझौता किया है। इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
बैंक ने बताया कि सौदा 3 महीने में पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। यह अधिग्रहण कोटक महिंद्रा बैंक के कारोबार वृद्धि, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और नए अवसर तलाशने के दृष्टिकोण के मुताबिक ही है।
दो साल के दौरान विदेशी बैंक और निजी क्षेत्र के किसी देसी बैंक के बीच यह दूसरा बड़ा सौदा है। वर्ष 2022 में ऐक्सिस बैंक ने सिटी इंडिया के कंज्यूमर और संपत्ति प्रबंधन कारोबार का अधिग्रहण किया था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने बयान में कहा, ‘नियामक से मंजूरियां मिलने के बाद सौदे के अगले तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है।’ बीते समय में कोटक महिंद्रा बैंक ने आईएनजी वैश्य बैंक जैसी कई इकाइयों का अधिग्रहण किया है। 2024 में अशोक वैष्णवी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का यह पहला सौदा है।
बैंक ने कहा, ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड की उच्च गुणवत्ता वाली लोन बुक से कोटक महिंद्रा बैंक को संपन्न ग्राहकों के बीच अपनी पैठ और मजबूत बनाने और रिटेल ऋण क्षेत्र में अपनी स्थिति को और पुख्ता करने में मदद मिलेगी।’ कोटक महिंद्रा बैंक की कुल लोन बुक में उपभोक्ता ऋण की हिस्सेदारी 45 फीसदी है। 30 जून तक 1.83 लाख करोड़ रुपये की उपभोक्ता लोन बुक में 20,317 करोड़ रुपये पर्सनल लोन (व्यापार व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए बिना रेहन का ऋण) था।
कोटक महिंद्रा बैंक की कुल उपभोक्ता लोन बुक में पर्सनल लोन की हिस्सेदारी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1 फीसदी बढ़ी है।
बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कोटक महिंद्रा बैंक का लक्ष्य स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के मौजूदा पर्सनल लोन ग्राहकों को सुगमता से अपने नेटवर्क में लाने के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा का लाभ उठाना है। इसके साथ ही उच्च मानकों को भी बरकरार रखा जाएगा जिसके लिए दोनों संस्थान जाने जाते हैं।’
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा कि वह भारत में संपत्ति, समृद्ध और एसएमई सेगमेंट में ध्यान केंद्रित करना चाहता है। यही वजह है कि उसने पर्सनल लोन कारोबार को बेचने का निर्णय किया।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भारत और दक्षिण एशिया के प्रमुख (वेल्थ एवं रिटेल बैंकिंग) आदित्य मंडलोई ने कहा, ‘पर्सनल लोन बुक को बेचने का हमारा निर्णय बैंक के संपत्ति, समृद्ध और एसएमई सेगमेंट में वृद्धि को गति देने की रणनीति के अनुरूप है।’
उन्होंने कहा, ‘वेल्थ और रिटेल बैंकिंग तथा कॉरपोरेट एवं निवेश बैंकिंग के साथ स्टैंडर्ड चार्टर्ड नेटवर्क के लिए भारत प्रमुख बाजार बना रहेगा और हम भारत में निवेश और विकास जारी रखेंगे।’कोटक महिंद्रा बैंक में प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर बैंक के प्रमुख अंबुज चांदना ने कहा कि कोटक समूह का एकीकरण में सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और ऋणदाता इस अधिग्रहण से ग्राहकों को सुगमता के साथ अपने नेटवर्क में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।चांदना ने कहा, ‘भारत का असुरक्षित (बिना रेहन के कर्ज) ऋण बाजार कोटक की वृद्धि के लिए अहम है। हमारा मजबूत जोखिम प्रबंधन, ग्राहक-केंद्रित उत्पाद और प्रौद्योगिकी-संचालित दृष्टिकोण हमें निरंतर वृद्धि के लिए तैयार करते हैं।’
(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)