facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Karnataka Bank का चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने का नेट प्रॉफिट 1,032 करोड़ रुपये, सर्वकालिक उच्चस्तर

मेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 826.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Last Updated- January 24, 2024 | 2:49 PM IST
indian currency
Representative Image

कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर, 2023) में 1,032.04 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 826.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस अवधि में सालाना आधार पर उसकी वृद्धि 25 प्रतिशत रही है। चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 10.11 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 331.08 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 300.68 करोड़ रुपये था।

मेंगलुरु में मंगलवार को आयोजित बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। बैंक ने 9.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 दिसंबर, 2023 तक 1,61,936.36 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Canara Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 29% उछला, आमदनी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हुई

इसमें 9.53 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 69,740.97 करोड़ रुपये का अग्रिम और 8.98 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 92,195.39 करोड़ रुपये की जमा शामिल है। बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ।

मार्च, 2023 की तुलना में सकल गैर निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) 0.10 प्रतिशत घटकर 3.74 प्रतिशत से 3.64 प्रतिशत पर आ गईं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी 1.70 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटकर 1.55 प्रतिशत रह गया है।

First Published - January 24, 2024 | 2:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट