facebookmetapixel
SIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगाBudget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछे

दो साल में चार फीसदी रह जाएगी महंगाई : आरबीआई

Last Updated- December 11, 2022 | 2:31 PM IST

महंगाई के ऊंचे स्तर से जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक अगले दो साल में महंगाई घटकर 4 फीसदी पर आने की उम्मीद कर रहा है। ­  
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई अगले दो साल में 4 फीसदी पर आने की उम्मीद है। अभी भी हमारा यही अनुमान है। लेकिन काफी अनिश्चितताएं समय-समय पर उभरती रहती हैं।
आज की मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने रीपो दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी का फैसला लिया और अब रीपो दर 5.9 फीसदी हो गई है।
आरबीआई अधिनियम के मुताबिक, केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का महंगाई लक्ष्य 4 फीसदी का है, जिसमें 2  फीसदी घटबढ़ हो सकती है। इसे आरबीआई की नाकामी के तौर पर देखा जाता है अगर लगातार तीन तिमाही तक औसत महंगाई 2 से 6 फीसदी के दायरे  से ऊपर टिकी रहती है।  जनवरी-मार्च और अप्रैल-जून के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 6 फीसदी से ऊपर रही जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
अगर आरबीआई महंगाई को लेकर लक्ष्य पूरा नहीं कर पाता है तो उसे सरकार को पत्र लिखकर इसके नाकाम होने के कारणों और स्थिति सुधारने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देनी  होती है। इसके अतिरिक्त आरबीआई को समयसीमा बतानी होगी, जो उसे महंगाई को 4 फीसदी पर लाने के लिए चाहिए।
यह पूछे जाने  पर कि क्या सरकार को लिखा गया आरबीआई का पत्र सार्वजनिक किया जाएगा, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, आरबीआई व सरकार के बीच यह विशेषाधिकार प्राप्त संवाद होता है। ऐसे में हम नहीं कह सकते कि इसे सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं। हम इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे क्योंकि यह विशेषाधिकार प्राप्त संवाद होता है।
यह मानते हुए कि कच्चे  तेल  के भारतीय बास्केट की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल होगी, आरबीआई ने 2022-23 के लिए महंगाई का अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। साथ ही दूसरी तिमाही के लिए 7.1 फीसदी का अनुमान, तीसरी तिमाही के लिए 6.5 फीसदी और चौथी तिमाही के लिए 5.8 फीसदी का अनुमान  है। 2023-24 की पहली तिमाही के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 5 फीसदी रहने का अनुमान है।

First Published - September 30, 2022 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट