शुरुआती कारोबार के दौरान आज भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे कमजोर हो गया। विदेशी फंडों द्वारा पूंजी निकासी, एशियाई बाजारों में कमजोरी और आयातकों द्वारा डॉलर की मांग आदि कारणों के चलते रुपये में कमजोरी आयी।
इंटरबैंक विदेशी विनियम बाजार में घरेलू मुद्रा अमरीकी मुद्रा के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 48.65 के स्तर पर कारोबार करता रहा, जिसमें कल के बंद हुए 48.33/34 के स्तर पर 32 पैसै की कमजोरी रही। उल्लेखनीय है कि कल भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
डीलरों का मानना है कि विदेशों फंडों द्वारा पूंजी की निकासी, आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग और एशियाई बाजारों में आई कमजोरी के बाद घरेलू बाजारों में भी गिरावट की आशंक के चलते घरेलू मुद्रा में गिरावट आयी है।