चेन्नई स्थित सरकारी बैंक, इंडियन बैंक का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 63.06 फीसदी बढ़कर 394.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक ने कहा है कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसका शुध्द लाभ 241.67 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 28.43 फीसदी के इजाफे के साथ 2,148. 48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
इससे पिछले साल की इसी अवधि में बैंक की कुल आय 1,672.85 करोड़ रुपये रही थी। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर पांच रुपये (50 प्र्रतिशत) लाभांश देने की घोषणा की है।
तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 1,856.37 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम.एस. सुंदरराजन ने बताया कि, ‘इस दौरान हमारा परिचालन मुनाफा भी 21.56 फीसदी बढ़कर 635.72 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गई।’
