facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

आईडीएफसी भी शुरू करेगा बैंक

Last Updated- December 11, 2022 | 2:06 AM IST

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनैंस कंपनी ने बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की अपनी योजना पुनर्जीवित की है।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि आईडीएफसी एक मध्यम आकार के निजी बैंक की तलाश कर रही है जो शेयर स्वैप सौदे के जरिये इस कंपनी को बैंक का दर्जा दे सके।
इससे संबध्द एक सूत्र ने बताया कि आईडीएफसी, जो एक साल से अधिक समय से भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस लेने को व्याकुल रही है, ने दो निवेश बैंकिंग कंपनियों- आईडीएफसी एसएसकेआई और कोटक महिन्द्रा कैपिटल- को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है जो संभावित विलय वाले बैंक की खोज के तौर-तरीकों पर काम करेंगे।
जबकि आईडीएफसी के सूत्रों ने कहा कि कंपनी निजी क्षेत्र के कई बैंकों से बातचीत की शुरुआती दौर में है। इस सौदे का अनुमानित आकार 3,000 करोड रुपये से 3,500 करोड़ रुपये के दायरे में रखा गया है।
कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावनाओं के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। आईडीएफसी के एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि इस संदर्भ में किसी बैंक के साथ बातचीत नहीं चल रही है।
आईडीएफसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘आईडीएफसी जाखिम प्रबंधन क्षमताओं, प्रबंधन, वित्तीय बुक, परिसंपत्तियां, आकार और अधिग्रहित किए जाने वाले बैंक ी पहुंच का आकलन करेगी। सौदा कुछ इस प्रकार किया जाएगा कि आईडीएफसी बैंक का बैंकिंग लाइसेंस लेकर सीधे बैंकिंग कारोबार में आ जाए।’
कोटक महिंद्रा आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली आखिरी एनबीएफसी थी। जबकि रिलायंस कैपिटल और टाटा कैपिटल ने भी आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस लेने की उत्सुकता दिखाई है। सूत्रों ने कहा कि आरबीआई की अनुमति लेने के मामले में आईडीएफसी सबसे आगे चल रहा है।
वर्तमान नियामकीय नियम किसी कॉर्पोरेट इकाई को तब तक बैंकिंग लाइसेंस की अनुमति नहीं देते जब तक कि यह फंडिंग, ब्रोकरेज और विनिमय के कारोबार को अलग प्रभागों में नहीं बांट देते। आईडीएफसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परिसंपत्ति और देनदारी दोनों में विकल्प है। वैसे हम बैंकिंग में उतरने के बारे में भी सोच रहे हैं।’

First Published - April 23, 2009 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट