देश के दूसरे सबसे बड़े ऋण प्रदाता बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन घटाने के वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के लगातार किए जा रहे अनुरोधों को भी ठेंगा दिखा दिया है।
बैंक ने होम लोन की दर में 100 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक का यह फैसला उस समय आया है, जब लोग ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे थे। नई घोषणा के तहत होम लोन की फ्लोटिंग दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 13 फीसदी कर दी गई है, जबकि फिक्स्ड ब्याज दरें 16.5 फीसदी हो गई हैं। बढ़ी हुई दरों को 10 अक्टूबर से ही प्रभावी माना जाएगा।
बैंक की यह दर अन्य सभी बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि फंडों की बढ़ती लागत की वजह से बैंक को ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ी। बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई दरें बैंक के मौजूदा ग्राहकों पर लागू नहीं होंगी।