facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

HDFC Bank का टोटल लोन डिसबर्समेंट 2023-24 की चौथी तिमाही तक 25 लाख करोड़ रुपये के पार

HDFC Bank ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2024 तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज सालाना आधार पर 55.4 प्रतिशत बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- April 04, 2024 | 4:19 PM IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 1.73 लाख करोड़ रुपये घटा, HDFC बैंक और LIC को हुआ सबसे ज्यादा घाटा , Mcap of 6 of top-10 most valued firms declines by Rs 1.73 trn; HDFC lags
Representative Image

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आवंटित कर्ज बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। एचडीएफएसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2024 तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज सालाना आधार पर 55.4 प्रतिशत बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया।

यह 31 मार्च, 2023 तक 16.14 लाख करोड़ रुपये था। इसमें कहा गया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त अवधि के आंकड़ों में पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड का परिचालन भी शामिल है, जिसका एक जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक के साथ विलय हो गया था और इसलिए पिछले वर्ष की इसी अवधि के आंकड़ों के साथ इसकी तुलना नहीं की जा सकती है।

हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कर्ज वितरण सिर्फ 1.6 प्रतिशत बढ़ा है। 31 दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज 24.69 लाख करोड़ रुपये था। बैंक के आंतरिक व्यापार वर्गीकरण के अनुसार, घरेलू खुदरा कर्ज वितरण सालाना आधार पर लगभग 109 प्रतिशत और 31 दिसंबर, 2023 की तुलना में लगभग 3.7 प्रतिशत बढ़ा है।

बैंक ने बयान में कहा कि उसके वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग कर्ज 31 मार्च, 2023 की तुलना में 24.6 प्रतिशत और 31 दिसंबर, 2023 की तुलना में लगभग 4.2 प्रतिशत बढ़ा है।

बयान के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक बैंक की कुल जमा राशि 23.8 लाख करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 18.83 लाख करोड़ रुपये से लगभग 26.4 प्रतिशत अधिक और 31 दिसंबर, 2023 के 22.10 लाख करोड़ रुपये से लगभग 7.5 प्रतिशत अधिक थी।

बयान के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक चालू खाता बचत खाता (कासा) जमा राशि सालाना आधार पर लगभग 8.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ लगभग नौ लाख करोड़ रुपये थी। वहीं, जयपुर स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने शेयर बाजार को दी एक अलग सूचना में कहा कि मार्च तिमाही तक उसका कर्ज वितरण 25 प्रतिशत बढ़कर 73,999 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - April 4, 2024 | 4:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट