facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

आईडीबीआई बैंक में सरकार, एलआईसी बेचेंगी हिस्सा

Last Updated- December 12, 2022 | 5:08 AM IST

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रणनीतिक विनिवेश के साथ ही आईडीबीआई बैंक को प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरण करने की आज मंजूरी दे दी। इससे सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के लिए आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाने का रास्ता साफ हो गया है।
एलआईसी के निदेशक मंडल ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
आईडीबीआई बैंक में सरकार के पास 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है और एलआईसी के पास 49.24 फीसदी शेयर हैं। एलआईसी और सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी कितनी घटाई जाएगी, इसका निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से लिया जाएगा। एलआईसी के निदेशक मंडल का निर्णय भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के दिशानिर्देश के भी अनुरूप है जिसमें एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 15 फीसदी से कम करने को कहा गया है।
मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद अब निवेश एवं सावर्जनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) विनिवेश प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगा और शेयर बिक्री के लिए मध्यस्थतों की नियुक्ति करेगा।
रणनीतिक खरीदार को पूंजी निवेश करने के साथ ही नई तकनीक लानी होगी और आईडीबीआई बैंक के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रबंधकीय कार्यप्रणालियों को लागू करना होगा। बयान में कहा गया है कि नए खरीदार को बैंक के लिए ज्यादा से ज्यादा कारोबार जुटाना होगा और पैसे के लिए एलआईसी या सरकार पर निर्भरता खत्म करनी होगी। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सा बेचने का एलआईसी का निर्णय सरकार के समन्यवय से लिया गया है क्योंकि नया खरीदार बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी लेने के लिए इच्छुक हो सकता है। नया खरीदार अगर सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीदता है तब भी एलआईसी सह-प्रवर्तक या बहुलांश हिस्सेदार बनी रह सकता है, जिससे मुख्य निर्णय लागू करने में खरीदार को समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि दीपम अब ऐसे खरीदार की तलाश करेगा जो आरबीआई के मानदंड के हिसाब से अनुकूल हो।
2020-21 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि आईडीबीआई बैंक में सरकार की शेष हिस्सेदारी निजी, रिटेल और संस्थागत निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बेची जाएगी। हालांकि कोविड महामारी ने सरकार की विनिवेश योजना को पटरी से उतार दिया और सीतारमण ने इस साल के बजट में ऐलान किया था कि आईडीबीआई बैंक सहित कई अन्य विनिवेश 2021-22 में पूरे होंगे।
वित्तीय स्थिति में सुधार के बाद मार्च में आईडीबीआई बैंक को करीब चार साल बाद आरबीआई के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) प्रारूप से बाहर कर दिया गया था। वित्त वर्ष 2021 को आईडीबीआई बैंक पांच साल बाद मुनाफे में आया है और इस दौरान उसे 1,359 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वित्त वर्ष 2020 को बैंक को 12,887 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

First Published - May 5, 2021 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट