facebookmetapixel
Coal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’

सरकारी बैंक खोलेंगे 316 शाखाएं

Last Updated- December 11, 2022 | 3:55 PM IST

 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वित्तीय समावेशन के अभियान को रफ्तार देने के लिए दिसंबर, 2022 तक पूरे देश में 316 बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है। इनमें से हरेक शाखा 5 किलोमीटर के दायरे में 3,000 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों को सेवा देगी।
इन शाखाओं के दायरे में 21 राज्यों के गांव आएंगे और ये राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति (एसएलबीसी) द्वारा आवंटित स्थानों पर खोली जाएंगी। एसएलबीसी राज्यों में बैंकिंग नीतियों के समन्वय और क्रियान्वयन के लिए संस्थागत मंच है, जिसमें बैंकों, भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय कृ​षि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के प्रतिनि​धि तथा सरकारी विभागों के प्रमुख शामिल होते हैं।
इसके अलावा 3,000 से अ​धिक आबादी वाले गांवों में करीब 47 शाखाएं निजी क्षेत्र के बैंक खोलेंगे। शाखाएं खोलने में सरकारी बैंकों की प्रगति की समीक्षा वित्त मंत्रालय ने 30 अगस्त को की थी।
सबसे अधिक 95 शाखाएं राजस्थान में खुलेंगी, जिनमें 80 सरकारी बैंकों की और 15 निजी बैंकों की होंगी। इसके बाद मध्य प्रदेश में 54 और गुजरात में 39 शाखाएं खोली जाएंगी।
सबसे अधिक 76 शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा खोलेगा, जो 10 राज्यों में खुलेंगी। 
भारतीय स्टेट बैंक 14 राज्यों में 60 और पंजाब नैशनल बैंक 10 राज्यों में 41 शाखाएं खोलने जा रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक की लीड बैंक योजना के अनुसार बैंकों से चालू वित्त वर्ष में 5,000 से अ​धिक आबादी वाले ऐसे गांवों में शाखाएं खोलने के लिए कहा गया है, जहां किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक की शाखा नहीं है। आरबीआई ने लीड बैंक योजना 1969 में शुरू की थी, जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में बैंकों की भूमिका बढ़ाने के लिए बैंकों और अन्य विभागीय एजेंसियों के साथ समन्वय करना था। 
मगर केंद्र सरकार 3,000 से अधिक आबादी वाले हरेक गांव को 5 किलोमीटर के भीतर बैंक शाखा देना चाहती है। यह प्रयास सफल हुआ तो 17 राज्यों में केवल 143 गांव ऐसे रह जाएंगे, जिनके 5 किलोमीटर के दायरे में कोई बैंक शाखा नहीं होगी।
पिछले साल आरबीआई ने कंपोजिट वित्तीय समावेश सूचकांक शुरू किया था, जिससे पता लगाना था कि देश में वित्तीय समावेश कहां तक पहुंच गया है। साथ ही यह सूचकांक अधिक वित्तीय समावेश के लिए भविष्य की नीति बनाने में भी मदद करेगा। 31 मार्च, 2022 तक वित्तीय समावेश के लिहाज से सेवा का उपयोग, गुणवत्ता आदि सुधरकर 56.4 पर पहुंच गया था, जो पिछले साल 53.9 पर था।
वित्तीय समावेश के आरबीआई की राष्ट्रीय नीति के अनुसार 2019 से 2024 के बीच वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने की कार्य योजना और उपल​ब्धियों का खाका पेश किया गया है। इसके तहत वित्त वर्ष 2022 में पहाड़ी इलाकों में 5 किलोमीटर के दायरे में 500 परिवारों वाले प्रत्येक गांव में बैंक शाखा की उपलब्धता सुनि​श्चित की जानी थी।
 

First Published - September 5, 2022 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट