करेंसी फ्यूचर्स बाजार में पांच बैंक डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (डीसीबी), कैथॉलिक सीरियन बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक और नैनीताल बैंक करेन्सी फ्यूचर्स में कारोबार नहीं कर सकेंगे क्योकि ये सभी बैंक एक्सचेंज के सदस्य हैं और इस नाते ये रिजर्व बैंक के मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं।
सूत्रों के हवाले से यह कहा गया है कि वह इस स्थिति में यह बैंक दूसरे बैंकों के ग्राहकों के रूप में इस कारोबार में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा एनएसई, बीएसई, एमसीएक्स सहित फाइनेंशिएल टेक. ने भी यह कारोबार करने के लिए सेबी में अर्जी दे रखी हैं।
रिजर्व बैंक ने यह कहा था कि कारोबार करने से पूर्व बैंकों को आरबीआई की पूर्वानुमति लेनी होगी। साथ ही केवल उन्ही बैंकों को कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी जिनका कुल नेट वर्थ कम से कम 500 करोड़ रुपये एवं और योग्यताओं को पूरा करता हो।