चौथी तिमाही(2007-08)में फेडरल बैंक के शुद्ध मुनाफे में पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले में महज 3.64 फीसदी का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 102.86 करोड़ रूपये का हो गया है।
हालांकि 2006-07 के वित्तीय साल के मुकाबले बैंक के शुद्ध मुनाफे में साल 2007-08 में 25.73 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। इसके अलावा ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के 224.72 करोड़ रूपये के मुकाबले 16.34 फीसदी के इजाफे के साथ 261.44 करोड़ रूपये हो गया है। साथ ही,बैंक के कुल कारोबार में 32.26 फीसदी के इजाफे के साथ आंकड़ा 842.06 करोड़ हुआ है।
बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 40 फीसदी डिविडेंड देने का फै सला लिया है,जो पिछले वित्तीय वर्ष की भांति है। इसी तरह बैंक इस स्तर पर बैंक के कुल कारोबार में 38.33 फीसदी की वृद्धि हुई है,जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 29.55 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट जहां बढ़कर 794.12 करोड़ रूपये हो गया,वहीं कुल कारोबार पहुंचकर 2,910.43 करोड़ रूपये का हो गया है।
इसमें कुल कारोबार में 22.85 फीसदी के इजाफे का असर भी रहा जिसने कारोबार में इजाफा होने में मदद दिलवाई। पिछले वित्तीय साल में बैंक का कुल कारोबार 36,483 करोड़ रूपये का था। बैंक अपने कारोबार को नई ऊंचाई देने के लिहाज से एसेट क्वालिटी,और प्रोफिटेबिलिटी रेशियो पर भी खासा ध्यान दे रहा है।
इस बार बैंक का कैश एडीक्वेसी रेशियो 22.46 फीसदी,रिटर्न ऑन एसेट1.34 फीसदी पर बना रहा। जहां तक आय प्रति शेयर की बात है तो इसमें 32.42 रूपयों का सुधार दर्ज हुआ और यह 229.53 रूपये हो गया,जबकि बुक वैल्यू पर शेयर में 34.20 रूपयों का सुधार दर्ज हुआ और यह 175.48 रूपये हुआ है। बैंक के परिणामों की घोषणा करते हुए बैंक के चेयरमैन एम.वेणुगोपालन ने कहा कि बैंक का कुल कारोबार बढ़कर 44,819 करोड़ हो गया है।