बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए दिनेश कुमार खारा का नाम सुझाया है। एसबीआई चेयरमैन की नियुक्ति पर सरकार निर्णायक फैसला लेगी। यदि खारा को चुना जाता है तो वह रजनीश कुमार की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2020 में समाप्त हो रहा है।
बीबीबी ने एक बयान में कहा है कि चेयरमैन पद के लिए 28 अगस्त 2020 को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों के साथ विचार-विमर्श हुआ है। ब्यूरो ने कहा है कि इंटरफेस में उनके शानदार प्रदर्शन और वैश्विक अनुभव को ध्यान में रखते हुए बीबीबी ने चेयरमैन के पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश की है।
चेयरमैन पद के लिए सी एस सेट्टी का नाम रिजर्व लिस्ट में उम्मीदवार के तौर पर सुझाया गया था। दो अन्य एमडी अरिजित बसु और अश्विनी भाटिया हैं। बासु अगले महीने सेवानिवृत हो रहे हैं। भाटिया को इस महीने के शुरू में एमडी पद की कमान सौंपी गई थी।
खारा को तीन साल के कार्यकाल के लिए 10 अगस्त को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। बाद में उनके कार्यकाल को दो साल बढ़ा दिया गया। वह 1984 में प्रोबेशनरी ऑफीसर के तौर पर एसबीआई में शामिल हुए थे। उन्होंने एफएमएस न्यू डेल्ही से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी स्नातकोत्तर की डिग्री ली। वह सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) भी हैं।
अपने लगभग 36 वर्षों के करियर में वह रिटेल क्रेडिट, एसएमई/कॉरपोरेट क्रेडिट, डिपोजिट मोबीलाइजेशन, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग परिचालन, शाखा प्रबंधन जैसे वाणिज्यिक बैंकिंग की विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उन्होंने पांच एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक के एसबीआई के साथ विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
