वैश्विक वित्तीय कंपनी सिटीग्रुप ने आज कहा कि उसने वाकोविया के अधिग्रहण संबंधी सौदे से हटने का फैसला किया है। इसके साथ ही वेल्स फारगो द्वारा वाकोविया के अधिग्रहण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सिटीग्रुप ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि वाकोविया को लेकर वेल्स फारगो के साथ कई दिनों से जारी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। उल्लेखनीय है कि वाकोविया ने वेल्स फारगो की बेहतर पेशकश के चलते सिटीग्रुप की पेशकश को ठुकरा दिया था।
इससे पहले 29 सितंबर को नियामक एफडीआईसी ने सिटीग्रुप द्वारा वाकोविया के बैंकिंग परिचालन के अधिग्रहण की सुविधा दी थी। वाकोविया एक डायवर्सिफाइड वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी है।